हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

KULLU: बंजार अग्निकांड में 2 करोड़ का नुकसान, 9 दुकानों समेत 4 घर हुए राख में तब्दील

कुल्लू जिले के बंजार में हुए अग्निकांड में लगभग 2 करोड़ की संपत्ति का नुकसान होने का प्रशासन द्वारा आंकलन लगाया जा रहा है. इस आगजनी की घटना में 9 दुकानें और 4 मकान जलकर राख हो गए हैं. वहीं, बंजार प्रशासन द्वारा भी प्रभावित लोगों को फौरी राहत देने का कार्य किया जा रहा है.

2 crores Loss in Banjar fire
बंजार अग्निकांड में 2 करोड़ का नुकसान

By

Published : Apr 10, 2023, 6:15 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार के मुख्यालय पुराने बस अड्डे के समीप हुई आगजनी की घटना में लगभग 2 करोड़ रुपये के आस-पास के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. इस भयंकर आगजनी से बंजार में 18 लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. इस आगजनी में जहां 9 दुकानें जलकर राख हो गई. वहीं, 4 मकान भी पूरी तरह से जल गए हैं. बंजार प्रशासन के आंकलन के अनुसार इस आगजनी की घटना में लगभग 2 करोड़ रुपये की संपति का नुकसान हुआ है. प्रशासन द्वारा सभी प्रभावित परिवारों को राहत देने का कार्य किया जा रहा है.

बंजार में देर रात हुए इस अग्निकांड में जीएस टेलर, शिवराज, रवि बुक शाप, कमल किशोर, पप्पु क्लाथ हाउस, भूपेंद्र शर्मा, कमल कंयूनिकेशन, नील कमल क्लाथ हाउस, मनियारी शॉप, युद्व राज की सब्जी की दुकान, कुर्मदत्त चाय का ढाबा, चमन ढाबा शामिल हैं जो जलकर राख हो गए हैं. इन में से किसी भी दुकान में एख समान भी आग की लपटों से नहीं बच पाया है, सब कुछ जलकर तबाह हो गया है. दुकानों में रखे हुए कपड़े, किताबें राख में तब्दील हो गई हैं.

वहीं, आगजनी में आंशिक रूप से श्रवण इलेक्ट्रॉनिक की दुकान व मकान, प्रदीप गुप्ता बीज भंडार, इंद्र इलेक्ट्रोनिक, जोनी रेडीमेड, सोनू रेडीमेड, गौरव की दुकानें जल गई हैं. प्रशासन की ओर से इस अग्निकांड में प्रभावित हुए परिवारों की मदद करने की पूरी कोशिश की जा रही है. इस दौरान उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि प्रभावित परिवारों को प्रशासन हर तरह से मदद करेगा और प्रभावित परिवारों को प्रशासन फौरी राहत देने की कोशिश में भी लगा हुआ है. सभी प्रभावित परिवारों को फौरी राहत दी जा रही है और आग लगने के कारणों की भी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:बंजार में 9 दुकानें और 3 मकान जलकर राख ,विधायक सुरेंद्र शौरी बोले-हर संभव मदद की जाएगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details