कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार के मुख्यालय पुराने बस अड्डे के समीप हुई आगजनी की घटना में लगभग 2 करोड़ रुपये के आस-पास के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. इस भयंकर आगजनी से बंजार में 18 लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. इस आगजनी में जहां 9 दुकानें जलकर राख हो गई. वहीं, 4 मकान भी पूरी तरह से जल गए हैं. बंजार प्रशासन के आंकलन के अनुसार इस आगजनी की घटना में लगभग 2 करोड़ रुपये की संपति का नुकसान हुआ है. प्रशासन द्वारा सभी प्रभावित परिवारों को राहत देने का कार्य किया जा रहा है.
बंजार में देर रात हुए इस अग्निकांड में जीएस टेलर, शिवराज, रवि बुक शाप, कमल किशोर, पप्पु क्लाथ हाउस, भूपेंद्र शर्मा, कमल कंयूनिकेशन, नील कमल क्लाथ हाउस, मनियारी शॉप, युद्व राज की सब्जी की दुकान, कुर्मदत्त चाय का ढाबा, चमन ढाबा शामिल हैं जो जलकर राख हो गए हैं. इन में से किसी भी दुकान में एख समान भी आग की लपटों से नहीं बच पाया है, सब कुछ जलकर तबाह हो गया है. दुकानों में रखे हुए कपड़े, किताबें राख में तब्दील हो गई हैं.