कुल्लू:हिमाचल सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में कई पाबंदियां लगाई हैं. जिनमें से एक प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के निर्देंश दिए गए है. स्कूलों में कोविड के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.एसडीएम मनाली ने मनाली में ही एक निजी स्कूल का निरीक्षण किया. इस दौैरान स्कूल के 41 लोगों के स्टाफ मेंबर्स में से 39 लोगों का स्टाफ मौके पर पाया गया. वहीं, दूसरी ओर रोस्टर के हिसाब से अध्यापकों को स्कूल नहीं बुलाया जा रहा था.
कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर स्कूल को 10 हजार का जुर्माना किया गया है. जिला उप निदेशक एलिमेंटरी सीता राम बसंल ने बताया कि स्कूल प्रशासन को आगाह भी किया गया है कि वे आने वाले समय में भी कोरोना के लिए बनाई गई एसओपी का पालन करें. उन्होंने कहा कि रोस्टर फॉलो नहीं होने पर चालान कटा जाएगा. छापे के दौरान एसडीएम मनाली, पुलिस प्रशासन व शिक्षा विभाग की टीम मौके पर मौजूद थे.
बता दें कि कई निजी स्कूल कोरोना के नियमों की अवहेलना कर रहे हैं. अभी दो दिन पूर्व ही कुल्लू के एक निजी स्कूल में औचक निरीक्षण के दौरान स्कूल में अनियमित तौर से कक्षाओं को चलाया जा रहा था. जिस पर स्कूल से पांच हजार रूपये का जुर्माना भी वसूला गया था.