कुल्लू:हिमाचल प्रदेश केकुल्लू जिले के मनाली में चल रहे विंटर कार्निवाल का आज आखिरी दिन है. शनिवार देर रात विंटर क्वीन का चयन किया जाएगा और विंटर क्वीन को कार्निवल कमेटी के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा. दरअसल, बीती रात के समय भी 28 सुंदरियों का ग्रूमिंग सेशन आयोजित किया गया और अब शनिवार रात 10 सुंदरिया विंटर क्वीन के खिताब के लिए अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी.
आज रात चुनी जाएगी विंटर क्वीन: बीती रात भी सभी सुंदरिया - तापमान में मनु रंगशाला पहुंची और उन्होंने अपने-अपने हुस्न के जलवे बिखरे. वहीं, अब यह प्रतियोगिता भी अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है. इस कड़े मुकाबले में 28 में से टॉप 10 का चयन किया गया है. मनु रंगशाला में आयोजित विंटर क्वीन प्रतिभागियों ने ट्रेडिशनल राउंड में पारंपरिक परिधान में कैटवॉक किया. वहीं, रंगशाला में दर्शकों को भी अपनी पारंपरिक वेशभूषा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. विंटर क्वीन प्रतियोगिता की ग्रूमर दिव्यांगना मेहता ने बताया कि अब विंटर क्वीन का चयन किया जाएगा और इसके लिए 28 सुंदरियों में से 10 सुंदरियों का चयन किया गया है. .