हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आज रात किसके सिर सजेगा विंटर क्वीन का ताज ? 10 सुंदरियों में होगा मुकाबला - Winter Carnival 2024

Manali Winter Carnival 2024: कुल्लू में इन दिनों मनाली विंटर कार्निवाल 2024 की खूब धूम मची है. वहीं, आज कार्निवाल का अंतिम दिन है. कार्निवाल के अंतिम दिन मनाली विंटर क्वीन प्रतियोगिता में 10 सुंदरियों के बीच फाइनल प्रतियोगिता होगी और एक सुंदरी को विंटर क्वीन के खिताब से नवाजा जाएगा. पढ़ें पूरी खबर..

Manali Winter Carnival in Kullu
कुल्लू में मनाली विंटर कार्निवाल

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 6, 2024, 12:08 PM IST

प्रतियोगिताओं का बयान

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश केकुल्लू जिले के मनाली में चल रहे विंटर कार्निवाल का आज आखिरी दिन है. शनिवार देर रात विंटर क्वीन का चयन किया जाएगा और विंटर क्वीन को कार्निवल कमेटी के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा. दरअसल, बीती रात के समय भी 28 सुंदरियों का ग्रूमिंग सेशन आयोजित किया गया और अब शनिवार रात 10 सुंदरिया विंटर क्वीन के खिताब के लिए अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी.

आज रात चुनी जाएगी विंटर क्वीन: बीती रात भी सभी सुंदरिया - तापमान में मनु रंगशाला पहुंची और उन्होंने अपने-अपने हुस्न के जलवे बिखरे. वहीं, अब यह प्रतियोगिता भी अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है. इस कड़े मुकाबले में 28 में से टॉप 10 का चयन किया गया है. मनु रंगशाला में आयोजित विंटर क्वीन प्रतिभागियों ने ट्रेडिशनल राउंड में पारंपरिक परिधान में कैटवॉक किया. वहीं, रंगशाला में दर्शकों को भी अपनी पारंपरिक वेशभूषा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. विंटर क्वीन प्रतियोगिता की ग्रूमर दिव्यांगना मेहता ने बताया कि अब विंटर क्वीन का चयन किया जाएगा और इसके लिए 28 सुंदरियों में से 10 सुंदरियों का चयन किया गया है. .

विंटर कार्निवल कमेटी के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम मनाली रमन शर्मा ने बताया कि सभी प्रतियोगिता में पारदर्शिता लाई गई है और प्रतियोगिताओं में विशेषज्ञ जजों की भी नियुक्ति की गई है. शनिवार रात को सभी प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा और विंटर क्वीन का चयन भी देर रात किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:मनाली में विंटर कार्निवाल की धूम, विंटर क्वीन के लिए 30 सुंदरियों का हुआ चयन

ये भी पढ़ें:मनाली में शुरू हुआ 5 दिवसीय विंटर कार्निवाल, महानाटी का भी होगा आयोजन
ये भी पढ़ें:Winter Carnival के चौथे दिन राइट बैंक के 122 महिला मंडलों ने डाली नाटी, कैबिनेट मंत्री भी झूमे

ABOUT THE AUTHOR

...view details