कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में (tourist city manali) गुरुवार देर रात दो रेस्तरां संचालक( restaurant operators) आपस में भिड़ गए. इस दौरान मनाली के माल रोड पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना मिलते ही मनाली पुलिस(manali police) की टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों रेस्तरां संचालकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार दोनों ही रेस्तरां संचालक(fight between two restaurant operators) बाहरी राज्यों के रहने वाले हैं. पहले ग्राहकों को लेकर उनकी आपस में बहस हुई, जो थोड़ी ही देर में मारपीट में बदल गई. इस दौरान दोनों पक्षों ने माल रोड पर जमकर हंगामा किया. माल रोड पर रात के समय हुई इस मारपीट से सैलानी भी खासे परेशान दिखे. स्थानीय दुकानदारों(local shopkeeper) ने भी माल रोड पर रात के समय पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है.