हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गर्भवती महिला के लिए पुलिस और BRO की टीम बनी देवदूत, भारी बर्फबारी में लाहौल से पहुंचाया मनाली अस्पताल - snowfall in himachal

लाहौल स्पीति में गर्भवती महिला के लिए जिला प्रशासन, पुलिस जवान, बीआरओ की टीम देवदूत बनकर सामने आई है. जवानों ने बर्फबारी के बीच समय पर महिला को अस्पताल पहुंचाया. क्या है मामला पढ़ें....(Police and BRO team Saves Life Of Pregnant Woman) (heavy snowfall in lahaul)

patient shifted from Lahaul to Manali hospital
patient shifted from Lahaul to Manali hospital

By

Published : Jan 13, 2023, 9:44 PM IST

कुल्लू:जिला लाहौल स्पीति में जहां दिन भर बर्फबारी का दौर जारी रहा वहीं, लाहौल पुलिस की टीम ने बर्फबारी के बीच महिला मरीज को सुरक्षित घाटी से बाहर निकाला और उसे मनाली अस्पताल पहुंचाया गया. मिली जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थय केंद्र उदयपुर से स्थानीय पुलिस को सुचना प्राप्त हुई कि किशोरी गांव की एक महिला पल्लवी देवी प्रसव पीड़ा से ग्रस्त है और उसे तत्काल आवश्यक उपचार के लिए जिले से बाहर उच्च स्वास्थ्य संस्थान ले जाना आवश्यक है. (Police and BRO team Saves Life Of Pregnant Woman) (patient shifted from Lahaul)

इस पर जिला पुलिस प्रशासन ने खराब मौसम व विकट परिस्थितियों के बावजूद जिला प्रशासन, सीमा सड़क संगठन, प्रभारी अटल टनल उत्तरी व दक्षिणी छोर व जिला पुलिस कुल्लू के सहयोग से कार्रवाई करते हुए महिला को बर्फबारी के दौरान उपमंडल उदयपुर से मनाली तक पहुंचाने के लिए व्यवस्था की. पुलिस जवानों के प्रयासों से रोगी वाहन को सुगमता से समय रहते मनाली पहुंचाया गया. एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से जिला लाहौल व मनाली में लगातार बर्फबारी के कारण यातायात बाधित हो रहा है. (heavy snowfall in lahaul)

ऐसे में पुलिस जवानों और सीमा सड़क संगठन ने कुछ ही घंटों में सड़क से बर्फ हटाकर रोगी वाहन को गुजरने योग्य रास्ता बना लिया था. इसके अलावा एक 11 वर्ष का बालक जो पिछले कल क्षेत्रीय अस्पताल केंलाग में उपचाराधीन था और उसे मिर्गी के दौरे पड़ रहे थे, उसे भी रोगी वाहन के माध्यम से उपचार हेतु मनाली पहुंचाया गया है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में बर्फबारी के कारण 200 सड़कें बंद, 487 ट्रांसफार्मर भी ठप

ABOUT THE AUTHOR

...view details