कुल्लू: लगघाटी में शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई की पत्नी पर तेजधार हमला कर दिया. वहीं, आरोपी ने महिला के साथ सो रहे उसके छोटे बच्चे को भी घायल किया है. वारदात के बाद मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
सो रही भाभी के कमरे में अचानक घुसा देवर, फिर दराट से मां-बेटी पर कर दिया हमला - कुल्लू
लगघाटी में एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई की पत्नी पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया. आरोपी ने महिला के साथ सो रहे उसके बच्चे को भी घायल किया है. घायलों का कुल्लू अस्पताल में उपचार चल रहा है.
एसपी कुल्लू शालिनी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने महिला कृष्णा देवी के कमरे में घुसकर दराट से उस पर हमला कर दिया. जिससे महिला को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, महिला के साथ सो रहे छोटे बच्चे पर भी तेजधार हथियार से हमला किया गया है.
स्थानीय लोगों ने महिला व छोटे बच्चे को उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल में भर्ती करवाया है. कुल्लू पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. एसपी ने कहा कि मामला पारिवारिक रंजिश का लग रहा है.