कुल्लूःजिला कुल्लू के किसान-बागवानों को अब मंहगे कृषि उपकरण खरीदने की जरूरत नहीं है. अब किराये पर भी आधुनिक कृषि उपकरण लेकर खेतीबाड़ी कर सकते हैं. केंद्र सरकार का ग्रामीण विकास मंत्रालय राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना (एनआरएलएम) के तहत जिला कुल्लू के मौहल में विभिन्न कृषि उपकरण किराये पर मुहैया करवाया जा रहा है.
मौहल में खुला कस्टम हायरिग सेंटर
इस योजना के तहत शक्ति महिला ग्राम संगठन ने मौहल में कस्टम हायरिग सेंटर (सीएचसी) खोला है. जहां किसानों को महंगे दामों में कृषि उपकरण खरीदने का झंझट खत्म हो गया है. वहीं, स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को रोजगार भी मिला है. योजना स्व-रोजगार और ग्रामीण गरीबों के संगठन को बढ़ावा देने पर केंद्रित है.
आम जनता भी आधुनिक कृषि यंत्रों का ले सकेगी लाभ
सीएचसी में शक्ति महिला ग्राम संगठन की करीब 50-60 महिलाएं रोजगार कर रही हैं. संगठन के साथ जुड़ी स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के अलावा आम जनता भी आधुनिक कृषि यंत्रों का लाभ उठा रही है. कुल्लू ब्लॉक से उद्योग सखी कृष्णा देवी के अनुसार सितंबर में मौहल में यह सेंटर खुला है. कोरोना काल के चलते किसानों को सेंटर के बारे में अधिक जानकारी न होने के कारण कम ही आमदनी संगठन को हुई है.
प्रोजेक्टर अधिकारी डीआरडीए कुल्लू ने दी जानकारी
प्रोजेक्टर अधिकारी डीआरडीए कुल्लू सुरजीत ठाकुर का कहना है कि महिला सशक्तिकरण के लिए एनआरएलएम के तहत आठ से दस स्वयं सहायता समूहों को जोड़कर बनाए गए. इन ग्रामीण संगठन को सरकार फंड देती है, ताकि वह आर्थिकी को सुधार सकें. मौहल में शक्ति ग्राम संगठन को कस्टमर हायरिग सेंटर दिया है. जिसके माध्यम से महिलाएं कृषि उपकरण किराये पर देकर आर्थिकी बढ़ा रही है. सीएचसी में पावर टिल्लर, स्प्रे पंप, पावर चेन, घास कट्टर, पिठू पंप व आरी सहित अन्य उपकरण किराये पर दिए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःहिमाचल विधानसभा बजट सत्र: 11 बजे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय देंगे अभिभाषण