कुल्लू:कर्फ्यू में ढील मिलते ही जहां अब किसानों ने अपने कृषि उत्पादों को बाहरी राज्यों की मंडी में भेजना शुरू कर दिया है. वहीं, किसान अब जीप यूनियन द्वारा लिए जा रहे गुंडा टैक्स से परेशान हैं. मणिकर्ण घाटी के किसानों और जीप चालकों ने इस टैक्स से परेशान होकर देर रात एसपी ऑफिस के बाहर धरना दिया.
जिला की मणिकर्ण घाटी के शाट में भी सब्जी मंडी व जीप यूनियन पंजीकृत है. सोमवार को शाम के समय जब कुछ गाड़ियां सब्जी मंडी से भरकर बाहरी राज्यों की ओर भेजी जाने लगी तो भुंतर के समीप कुछ लोगों ने उन जीपों को रोक दिया और उनसे टैक्स की मांग की.
जब जीप चालकों ने बताया कि उन्होंने शाट सब्जी मंडी में पर्ची कटवाई है और उस पर्ची के सहारे में अपना माल बाहरी राज्यों की ओर ले जा रहे हैं. तो जीप चालको को आगे जाने से रोका गया वहीं मौके पर गाड़ी रोकने वाले कुछ लोगों ने उनके साथ हाथापाई भी की.
जीप चालकों ने अपनी व्यथा आढ़ती संघ को बताई. जिसके चलते दोनों ही यूनियन के पदाधिकारी तुरंत थाने में पहुंचे. शरारती तत्वों पर कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग रखी, लेकिन जब देर शाम तक कोई नतीजा नहीं निकला, तो मजबूरन उन्हें सब्जियों से भरी जीप के साथ एसपी के कार्यालय के बाहर धरना देना पड़ा.
टैक्स लेना गलत