हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'गुंडा' टैक्स से किसान परेशान, रात को दिया एसपी कार्यालय के बाहर धरना - जीप यूनियन पंजीकृत

कुल्लू में किसानों ने बाहरी राज्यों में उपज भेजना शुरू कर दिया है,लेकिन जीप चालकों से गुंडा टैक्स लेने के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जीप चालकों के साथ हाथापाई भी की गई. विरोध के चलते एसपी कार्यालय के बाहर धरना दिया गया.वहीं, आज मंडी बंद रखी जाएगी.

Farmers market will be closed today due to collection of goonda tax in Kullu
गुंडा टैक्स से किसान परेशान

By

Published : Jun 9, 2020, 10:21 AM IST

कुल्लू:कर्फ्यू में ढील मिलते ही जहां अब किसानों ने अपने कृषि उत्पादों को बाहरी राज्यों की मंडी में भेजना शुरू कर दिया है. वहीं, किसान अब जीप यूनियन द्वारा लिए जा रहे गुंडा टैक्स से परेशान हैं. मणिकर्ण घाटी के किसानों और जीप चालकों ने इस टैक्स से परेशान होकर देर रात एसपी ऑफिस के बाहर धरना दिया.

जिला की मणिकर्ण घाटी के शाट में भी सब्जी मंडी व जीप यूनियन पंजीकृत है. सोमवार को शाम के समय जब कुछ गाड़ियां सब्जी मंडी से भरकर बाहरी राज्यों की ओर भेजी जाने लगी तो भुंतर के समीप कुछ लोगों ने उन जीपों को रोक दिया और उनसे टैक्स की मांग की.

जब जीप चालकों ने बताया कि उन्होंने शाट सब्जी मंडी में पर्ची कटवाई है और उस पर्ची के सहारे में अपना माल बाहरी राज्यों की ओर ले जा रहे हैं. तो जीप चालको को आगे जाने से रोका गया वहीं मौके पर गाड़ी रोकने वाले कुछ लोगों ने उनके साथ हाथापाई भी की.

वीडियो.

जीप चालकों ने अपनी व्यथा आढ़ती संघ को बताई. जिसके चलते दोनों ही यूनियन के पदाधिकारी तुरंत थाने में पहुंचे. शरारती तत्वों पर कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग रखी, लेकिन जब देर शाम तक कोई नतीजा नहीं निकला, तो मजबूरन उन्हें सब्जियों से भरी जीप के साथ एसपी के कार्यालय के बाहर धरना देना पड़ा.

टैक्स लेना गलत

आढ़ती संघ के प्रधान ने बताया कि जब जीप यूनियन पंजीकृत है तो फिर आगे किस तरह का टैक्स देना है जो कि बिल्कुल गलत है उनका कहना है कि किसान को जो भी गाड़ी सस्ती रेट पर मिलती है उसमें वह अपने कृषि उत्पाद किसी भी सब्जी मंडी में भेज सकता है.

इसके लिए आरती संघ ने भी कोई रोक नहीं लगाई है लेकिन उनके पास उनके कुछ कार्यों के द्वारा गाड़ियों को रोका जा रहा है और चालकों को तंग किया जा रहा है जो बिल्कुल गलत है ऐसे में इन लोगों पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए.

वहीं, जीप यूनियन के अध्यक्ष का कहना है कि जिन को कानूनी प्रक्रिया के तहत पंजीकृत किया गया है लेकिन उनकी पदाधिकारी मानते हैं और जीप चालकों से गुंडा टैक्स की मांग करते हैं जो पूरी तरह से गलत है.

आज मंडी रहेगी बंद

गौर रहे कि जीप चालकों को रोके जाने के चलते उनका सामान भी तय समय पर बाहरी राज्यों की सब्जी मंडी पर नहीं पहुंच पाया है. जिसके चलते आढ़ती संघ और जीप यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रशासन से मांग रखी है कि शरारती तत्वों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए और जीप में जो माल खराब हुआ है उसका हर्जाना भी उन्हें सौंपा जाए. वरना मंगलवार को सारा दिन शाट सब्जी मंडी को बंद रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details