कुल्लू: कृषि विभाग निरमंड के कारनामे से हर कोई दंग रह गया है. विभाग द्वारा सबसिडी के तहत मटर के बीज के दाम 46 रुपये प्रति किलो है. जबकि निरमंड में किसानों को मटर के बीज 57 रुपये प्रति किलो में बेचा जा रहा है. ऐसे में किसानों ने विभाग के प्रति खासा रोष प्रकट किया है.
गौरतलब है कि इन दिनों किसान बागवान मटर की खरीद परोख्त कर रहे हैं. बता दें कि कुल्लू जिला के निरमंड में किसान मटर के बीज की खरीद के लिए कृषि विभाग के कार्यालय पहुंचे तो यहां पर एक अधिकारी ने पहले तो बहाना बना दिया. फिर जब किसानों ने मटर के दाम के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि कृषि विभाग में मटर के दाम 57 रुपये प्रति किलोग्राम है. जिसके बाद कुछ किसानों ने तो मटर का बीज इसी दाम में ले लिया.
वहीं, इस पर कुछ किसानों को संदेह हुआ तो उन्होंने मटर के बीज के दाम जानने की कोशिश की. किसानों ने कृषि विभाग कुल्लू के उपनिदेशक से बात की तो पता चला कि मटर का मुल्य 46 रुपये प्रतिकिलो है. हालांकि, उक्त अधिकारी व कर्मचारी ने कई किसानों से 11 रुपये एक किलो पर अतिरिक्त ले लिए. इस पर किसान गुस्सा हो गए और उन्होंने इसकी शिकायत उच्च स्तर पर करने का निर्णय लिया.
ये भी पढ़ें-जोगिंद्रनगर के पास चौंतड़ा में गिरा बड़ा पेड़, तीन घंटे बंद रहा मंडी-पठानकोट NH