हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पीला रतुआ की बीमारी से किसान परेशान, कृषि विभाग किसानों को दे रहा जानकारी - yellow rust disease in kullu

किसानों को इन दिनों गेंहू की फसल में लगी पीला रतुआ नाम की बीमारी से जूझना पड़ रहा है. इस बीमारी के कारण किसानों की गेंहू की फसल पीली पड़कर खराब होनी शुरू हो गई है.

yellow rust disease in kullu
पीला रतुआ की बीमारी से किसान परेशान

By

Published : Feb 22, 2020, 9:41 AM IST

कुल्लू: प्रदेश भर में किसानों को इन दिनों गेंहू की फसल में लगी पीला रतुआ नाम की बीमारी से जूझना पड़ रहा है. इस बीमारी के कारण किसानों की गेंहू की फसल पीली पड़कर खराब होनी शुरू हो गई है, जिस कारण किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें आ गई है.

जिला कुल्लू में गेहूं की फसल में पीला रतुआ की आशंका से निपटने के लिए कृषि विभाग द्वारा निगरानी समिति का गठन किया है. समिति में कृषि विशेषज्ञ व कृषि प्रसार अधिकारियों को शामिल किया गया है. कृषि के ये जानकार किसानों के खेतों में जाकर पीला रतुआ के संबंध में गेहूं की फसल की जांच कर रहे हैं.

वीडियो.

कृषि विभाग के अनुसार मौजूदा समय में प्रदेश के निचले हिस्सों में पीला रतुआ का प्रकोप देखने को मिल रहा है. इस रोग की फरवरी माह में अधिक संभावना रहती है. तापमान में वृद्धि के साथ यह बीमारी बढ़ती है. ये रोग सामान्यत गेहूं की अगेती व पछेती फसल को अधिक प्रभावित करता है. इस रोग में पतों पर फन्फुदी-फफोले पड़ जाते है जो बाद में बिखर कर अन्य पतियों को भी ग्रसित करते हैं.

डॉ. वर्षा ने रोग के लक्षण पर चर्चा करते हुए बताया कि पीला रतुआ की अवस्था में पत्तियों पर पीले रंग की धारियों के रूप में दिखाई देता है, जिनसे हल्दी जैसा पीला चूर्ण निकलता है. इस रोग के कारण सिकुड़े दाने पैदा होते हैं और पैदावार में भारी कमी आती है. तापमान में बढ़ोतरी के कारण मार्च के अंत तक पतियों की पीली धारिंया काले रंग में बदल जाती हैं. उन्होंने बताया हालांकि अभी तक जिला के विभिन्न भागों में फसल का निरीक्षण करने पर किसी प्रकार का रतुआ गेहूं में नहीं पाया गया है. जिला के लिए यह शुभ संकेत है.

कृषि उपनिदेशक डॉ. राजपाल शर्मा ने जिला के किसानों से आग्रह किया है कि फसल में पीला रतुआ की आंशका में तुरंत नजदीकी कृषि प्रसार अधिकारी से सम्पर्क करें. इसके अलावा किसान प्रोपिकोनाजोल 60 मिली लीटर दवाई 60 लीटर पानी में घोल के एक बीघा में इसका छिड़काव करें. उन्होंने कहा कि यह दवाई विभाग के सभी विक्रय केंद्रों पर उपलब्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details