कुल्लू: जिला कुल्लू के प्राचीनतम गांव मलाणा में अकबर के दरबार में फागली उत्सव शुरू हो गया है. विश्व के प्राचीनतम लोकतंत्र वाले मलाणा गांव में फागली उत्सव सदियों से मनाया जा रहा है. देवता जम्दग्नि ऋषि के सम्मान में आयोजित फागली उत्सव देखने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंचते हैं.
क्यों मनाया जाता है फागली उत्सव
मलाणा गांव में ग्रामीणों ने अकबर के लिए व्रत रखकर पूजा की गई. इसके पीछे एक ऐतिहासिक किस्सा है. बताया जाता है कि राजा अकबर ने देवता जम्दग्नि ऋषि को आज के दिन सोने-चांदी की वस्तुएं भेंट की थी. इसे लेकर ही फागली का आयोजन किया जाता है. मलाणा फागली उत्सव का समापन 23 फरवरी को होगा.
मलाणा पंचायत के पूर्व प्रधान भागी राम, देवता जम्दग्नि ऋषि के कारदार ब्रेसतू राम और पुजारी सूरजण राम ने बताया कि दो साधु भीक्षा मांगकर घूमते-घूमते दिल्ली से यहां पहुंचे. इसके बाद इन साधुओं को सम्राट अकबर ने दिल्ली में पकड़ कर उनसे उनकी झोली में पड़ी सारी दक्षिणा ले ली. इसके बाद जम्दग्नि ऋषि ने अकबर के सपने में आकर ये वस्तुएं लौटाने को कहा. अकबर ने फिर सैनिकों के हाथ अपनी ही सोने की मूर्ति बनाकर बतौर दक्षिणा वापस भेजी. इस मूर्ति की तब से यहां पूजा होती है.
ये भी पढ़ें:Action! पंचायत फंड हड़पने पर विजिलेंस ने जांच के बाद अदालत में दायर किए आरोप पत्र