कुल्लू:अखाड़ा बाजार में इन दिनों फाग मेला की धूम है. तीन दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की.
कुल्लू में फाग मेले की धूम, विधायक सुंदर सिंह भी लोक गीतों पर थिरके - अखाड़ा बाजार
विधायक सुंदर सिंह ने कहा कि मेला हमारी प्राचीन संस्कृति है. फाग मेला उनके बचपन की भी याद दिलाता है. कुछ समय से मेला बंद था, लेकिन चौधरी परिवार और बुद्धिजीवी वर्ग ने एक बार फिर से इस मेले को जीवित करने का प्रयास किया.
इस दौरान लोक गीतों पर विधायक सुंदर सिंह भी थिरकते नजर आए. कलाकार खुशबू भारद्वाज ने अपने भजनों से जहां माहौल को भक्तिमय बनाया, वहीं लोक गायक सुनीता भारद्वाज और कुशल वर्मा के गीतों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
विधायक सुंदर सिंह ने कहा कि मेला हमारी प्राचीन संस्कृति है. फाग मेला उनके बचपन की भी याद दिलाता है. कुछ समय से मेला बंद था, लेकिन चौधरी परिवार और बुद्धिजीवी वर्ग ने एक बार फिर से इस मेले को जीवित करने का प्रयास किया. फाग मेले को फिर से आयोजन के लिए युवा वर्ग और बुद्धिजीवि वर्ग ने भी अहम भूमिका निभाई है.