हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ब्रिगेडियर (रि) खुशाल ठाकुर के नेतृत्व में भारतीय सेना ने कारगिल से खदेड़े थे पाकिस्तानी - कारगिल युद्ध

कारगिल युद्ध में 18 ग्रेनेडियर के ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने भी इस युद्ध में अपनी अहम भूमिका निभाई. ब्रिगेडियर खुशहाल सिंह ठाकुर का कहना है कि माइनस डिग्री तापमान में पथरीली सी चढ़ाई और छिपने के लिए एक घास का तिनका भी नहीं. ऑक्सीजन कम और दुश्मन 18,000 फीट की ऊंचाई पर बैठा था, लेकिन मन में एक ही जज्बा था कि दुश्मन को अपनी जमीन से खदेड़ कर फतह हासिल करनी है.

Retired bigrider Khushal Thakur
फोटो.

By

Published : Jul 25, 2020, 11:34 AM IST

Updated : Jul 25, 2020, 11:56 AM IST

कुल्लू:भारत पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल के युद्ध को अब 26 जुलाई को 21 साल पूरे होने वाले हैं. ऐसे में हर साल की तरह इस साल भी कारगिल विजय दिवस का आयोजन किया जाएगा. जिसमें कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी.

वहीं, कारगिल युद्ध में 18 ग्रेनेडियर के ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने भी इस युद्ध में अपनी अहम भूमिका निभाई. ब्रिगेडियर खुशहाल सिंह ठाकुर का कहना है कि माइनस डिग्री तापमान में पथरीली सी चढ़ाई और छिपने के लिए एक घास का तिनका भी नहीं. ऑक्सीजन कम और दुश्मन 18,000 फीट की ऊंचाई पर बैठा था, लेकिन मन में एक ही जज्बा था कि दुश्मन को अपनी जमीन से खदेड़ कर फतह हासिल करनी है.

वीडियो रिपोर्ट.

इसी जज्बे को दिल में लिए अठारह ग्रेनेडियर के जवान आगे बढ़े और दुश्मन को खदेड़ कर तोलोलिंग की चोटी पर भारत का तिरंगा फहराया. इसी तरह से टाइगर हिल को भी फतह किया. 18 ग्रेनेडियर यूनिट का नेतृत्व करने वाले और कारगिल युद्ध के हीरो सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने बताया कि मैं आज भी उन हालातों के बारे में सोचते हैं तो सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. युद्ध में एक पल ऐसा नहीं था जब जवान डगमगाए हो.

उन्होंने बताया कि कारगिल युद्ध को आज 21 साल पूरे हो गए लेकिन ऐसा लगता है मानो कल की ही बात है. साल 1999 में जब 18 ग्रेनेडियर यूनिट को कारगिल युद्ध में जाने के आदेश हुए तो पूरी यूनिट के नौ सौ के करीब जवान 15 मई को अन्य यूनिट के जवानों के साथ चोटी पर घात लगाकर बैठे घुसपैठियों को खदेड़ने के लिए पहुंच गए.

तोलोलिंग को दुश्मनों के कब्जे से छुड़ाकर वहां पर अपना तिरंगा फहराया था. हल्की बर्फबारी और तेज हवाओं के साथ दुश्मनों की गोलियों का जवाब देते हुए उनकी टीम ने सबसे पहले चोटी को फतह किया. इस युद्ध में जवान दिन को छोटे छोटे पत्थरों के नीचे छिपे थे और वहां से दुश्मनों की हर हरकत पर नजर रखते थे.

इस दौरान 18 ग्रेनेडियर के 35 जवानों में जिसमे 3 हिमाचल के थे वे शहीद हुए और 95 घायल हुए. घायल व शहीद हुए जवान को 8 जवानों द्वारा नीचे पहुंचाया जाता था. कारगिल युद्ध में सभी यूनिट में हिमाचल के 52 जवान शहीद हुए हैं.

ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने बताया कि इस दौरान जवानों ने अपने खाने के सामान को कम कर के उस स्थान पर भी असला और बारूद भर लिया था. कारगिल युद्ध में अदम्य साहस के लिए 18 ग्रेनेडियर को वीरता पुरस्कार दिए गए थे और 18 ग्रेनेडियर का नेतृत्व करने के लिए उन्हें युद्ध सेवा मेडल से नवाजा गया है.

ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने बताया कि टाइगर हिल पर भारतीय सेना के तिरंगा लहराते ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अमेरिका के राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के पास गए और उनसे बिना शर्त युद्ध विराम की गुहार लगाई, लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने कहा कि जब तक भारत की सीमा से घुसपैठियों को नहीं खदेड़ दिया जाएगा तब तक युद्ध विराम नहीं होगा.

ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने बताया कि हिमाचल के जवानों की हर युद्ध में अहम भूमिका रही है और हिमाचल के कई जवान मातृभूमि के लिए भी शहीद हुए हैं, लेकिन आज तक हिमाचल की अपनी कोई रेजीमेंट नहीं है और भर्ती कोटा आज भी उतना है जितना करीब 20 साल पहले था. ऐसे में हिमाचल में भी अपनी अलग से एक रेजीमेंट बनाई जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें-खबर का असर: बच्चों की पढ़ाई के लिए गाय बेचने वाले कुलदीप को मिला योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन

Last Updated : Jul 25, 2020, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details