कुल्लू: पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत-पाक के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चौतरफा मांग होने लगी है. ऐसे में पूर्व सैनिक भी भारत की तरफ से की गई कार्रवाई में हिस्सा बनने को तैयार हो गए हैं.
जिला कुल्लू एवं लाहौल-स्पीति के पूर्व सैनिकों की बैठक को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर टीएस ठाकुर ने भारतीय सेना को पाकिस्तान पर कार्रवाई जारी रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि भारत सरकार को इस दिशा में ठोस कदम उठाने होंगे ताकि आतंकी हमलों में देश का कोई भी जवान शहीद न हो पाए.
देश के लिए पूर्व सैनिक भी सीमा पर जाने को तैयार गौरतलब है कि बीते दिनों भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान में जो वीरता का परिचय दिया है वे देश के लिए गर्व की बात है. वहीं, दुश्मन देशों से निपटने के लिए पूर्व सैनिक भी सीमा पर जाने के लिए तैयार हैं.
देश के लिए पूर्व सैनिक भी सीमा पर जाने को तैयार सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर टीएस ठाकुर ने कहा कि भारतीय सेना को पाकिस्तान पर तब तक अपनी कार्रवाई जारी रखनी चाहिए जब तक पाकिस्तान में बने आतंकी ठिकाने ध्वस्त न हो जाए. उनका कहना है कि एक्स सर्विसमैन लीग भी सेना के इस काम में अपना सहयोग देना चाहते हैं और सीमा पर आतंकियों से लड़ने के लिए बिल्कुल तैयार बैठे हैं. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे सभी मिलकर सेना को सहयोग करेंगे.