कुल्लू में एक 'पटाखे' से 'उड़े' घर के सारे एक्यूपमेंट, लाखों का नुकसान - बिजली बोर्ड
कुल्लू की ग्रीनपीस कॉलोनी में हाई वोल्टेज के करंट के कारण घरों में रखे उपकरण जलकर राख हो गए हैं. ग्रीनपीस कॉलोनी के बाशिंदों ने बिजली बोर्ड से इसके मुआवजे की भी मांग की है.
equipment damage
कुल्लू: नगर परिषद के तहत आने वाले वार्ड नंबर 8 की ग्रीनपीस कॉलोनी में हाई वोल्टेज के करंट के कारण घरों में रखे उपकरण जलकर राख हो गए हैं. ग्रीनपीस कॉलोनी के बाशिंदों ने बिजली बोर्ड से इसके मुआवजे की भी मांग की है.