हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में एक 'पटाखे' से 'उड़े' घर के सारे एक्यूपमेंट, लाखों का नुकसान

कुल्लू की ग्रीनपीस कॉलोनी में हाई वोल्टेज के करंट के कारण घरों में रखे उपकरण जलकर राख हो गए हैं. ग्रीनपीस कॉलोनी के बाशिंदों ने बिजली बोर्ड से इसके मुआवजे की भी मांग की है.

equipment damage

By

Published : Feb 21, 2019, 9:56 AM IST

कुल्लू: नगर परिषद के तहत आने वाले वार्ड नंबर 8 की ग्रीनपीस कॉलोनी में हाई वोल्टेज के करंट के कारण घरों में रखे उपकरण जलकर राख हो गए हैं. ग्रीनपीस कॉलोनी के बाशिंदों ने बिजली बोर्ड से इसके मुआवजे की भी मांग की है.

equipment damage
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह अचानक ग्रीनपीस कॉलोनी में लोगों के घरों में हाई वोल्टेज का करंट आ गया. जिस कारण बिजली के स्विच से जुड़े फ्रिज, टीवी, गीजर, सहित अन्य उपकरण जल गए. इन उपकरणों के जलने से लोगों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
equipment damage
स्थानीय निवासियों ने बताया कि सुबह जब वे अपने रोजमर्रा के काम में मशगूल थे, तभी बिजली के खंभों से जोर की आवाजें आने लगी और उनके घरों के भीतर भी जोर से धमाके हुए. जब उन्होंने अपने बिजली के उपकरणों की जांच की तो वह हाई वोल्टेज के कारण खराब हो चुके थे. उन्होंने प्रशासन व बिजली बोर्ड के अधिकारियों से आग्रह किया कि वे कॉलोनी से गुजर रही बिजली की तारों को दुरुस्त करें और उनके नुकसान का भी मुआवजा जारी किया जाए.
equipment damage

ABOUT THE AUTHOR

...view details