हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अटल टनल की बारीकियां जांचने बेंगलुरु से मनाली पहुंचा इंजीनियरिंग छात्रों का पहला दल - समस्त भारत के इंजीनियरिंग के छात्र अध्ययन करेंगे

अलायन्स यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड डिजाइन के 15 छात्रों का दल कुल्लू के रोहतांग में बने अटल टनल की तकनीकी जांच करने पहुंचा. BRO रोहतांग सुरंग परियोजना के चीफ इंजीनियर वीके सिंह ने छात्रों को अटल टनल सुरंग के तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी. पीएम मोदी ने 3 अक्टूबर को सोलंगनाला में अटल टनल के लोकार्पण के बाद देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा था कि इंजीनियरिंग के इस अजूबे को समस्त भारत के इंजीनियरिंग के छात्र अध्ययन करेंगे.

Engineering students reached to check the specifics of the Atal Tunnel construction
फोटो

By

Published : Apr 14, 2021, 11:14 AM IST

कुल्लू :सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण व अद्भुत निर्माण के लिए अपनी अलग पहचान बना चुकी अटल टनल की बारीकियां जांचने के लिए अब इंजीनियरिंग के छात्र भी मनाली पहुंचे हैं. बेंगलुरु से आए इन छात्रों ने ब्यूरो के अधिकारियों के साथ अटल टनल निर्माण के बारे में जानकारी भी हासिल की.

अटल टनल की बारीकियां जांचने पहुचें इंजीनियरिंग के छात्र

अलायन्स यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड डिजाइन के 15 छात्रों का मंगलवार को दल अटल टनल रोहतांग को निहारने पहुंचा. इंजीनियरिंग के सभी छात्रों को BRO के इंजीनीयर्स ने अटल टनल के बारे में विस्तृत जानकारी दी. छात्रों को बीआरओ के हैडक्वार्टर में स्लाइड शो और वीडियो दिखाए और इसके बाद टनल के भीतर निर्माण की सभी जानकारी दी. इंजीनियरिंग के इस अजूबे को देखकर सभी छात्र हैरान थे. उन्होंने बड़ी गहराई से अटल टनल के निर्माण की जानकारी हासिल की. वहीं, कोविड के चलते 15 छात्र और 2 टीचर ही कोविड टेस्ट करवाकर इस अभियान का हिस्सा बन सके.

चीफ इंजीनियर ने छात्रों को दी टनल की तकनीकी जानकारी

BRO रोहतांग सुरंग परियोजना के चीफ इंजीनियर वीके सिंह ने छात्रों को अटल टनल सुरंग के तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बीआरओ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस पहल का स्वागत करता है. आगामी दिनों में भी अटल टनल बारे जानकारी लेने आने वाले सभी इंजीनियरिंग के छात्रों का बीआरओ स्वागत करेगा और अटल टनल निर्माण में आने वाली छोटी से छोटी मुश्किल को भी छात्रों के साथ सांझा करेगा.

अटल टनल की तकनीकी जानने वाला पहला दल बना इंजीनियरिंग कॉलेज

अलायन्स यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड डिजाइन के एचओडी विपिन प्रसाद के साथ आया छात्रों का यह दल अटल टनल के इंजीनियरिंग के इस अजूबे को जानने वाला पहला दल बन गया है. गौर रहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 अक्टूबर को सोलंगनाला में अटल टनल के लोकार्पण के बाद देश वासियों को संबोधित करते हुए कहा था कि इंजीनियरिंग के इस अजूबे को समस्त भारत के इंजीनियरिंग के छात्र अध्ययन करेंगे. अब अलायन्स यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड डिजाइन के छात्रों ने पीएम के इस कार्यक्रम की शुरुआत की है.

ये भी पढ़े :-आयुर्वेद विभाग में काढ़े की कमी नहीं, जरूरत के मुताबिक कराए जाएंगे उपलब्ध- डॉ. जमीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details