कुल्लू: वन विभाग की ओर से मानसून सीजन में इस साल भी वन भूमि पर लाखों पौधे लगाए जाने हैं. इस बार खास बात यह है कि पौधरोपण में कोरोना के चलते बेरोजगार हुए ग्रामीण क्षेत्रों को रोजगार भी दिया जाएगा.
वन विभाग जिला के युवाओं को पौधे लगाने की दिहाड़ी देगा. वन विभाग केवल संबंधित क्षेत्र के लोगों को ही इस काम में लगाएगा. इससे पहले इसमें मजदूरों को लगाया जाता था, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में कई लोगों का रोजगार कोरोना के चलते छिन गया है.
ऐसे में वन विभाग कुल्लू ने निर्णय लिया है कि पौधरोपण के काम में स्थानीय लोगों को लगाया जाएगा. इससे कोरोना संकट में ग्रामीणों के लिए भी रोजगार के अवसर खुलेंगे. मानसून सीजन के दौरान वन भूमि पर पौधे लगाने की तैयारी वन विभाग ने कर ली है. बरसात के दौरान वन विभाग की ओर से वन भूमि पर पौधरोपण के कार्य को पूरा किया जाएगा.