कुल्लू:जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के कसोल में एक कंपनी के कर्मचारी की लाइट लगाने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई है. वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और अब ढालपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. वहीं, पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई भी शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मणिकर्ण घाटी के कसोल में साडा के तहत स्ट्रीट लाइट लगाने का काम किया जा रहा था और एसएस सोलर कंपनी के द्वारा यह कार्य पूरा किया जा रहा था. ऐसे में सोलर लाइट लगाने के लिए कंपनी के कर्मचारी और मजदूर काम कर रहे थे. अचानक एक कर्मचारी के हाथ से एक पोल खिसक कर साथ में गुजर रही बिजली की तारों पर जा गिरा. जिससे कंपनी का कर्मचारी करंट की चपेट में आ गया और इसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई.