कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में सरकार ने बीते दिनों कोरोना संक्रमण के बीच काफी राहत प्रदान की है, लेकिन टैक्सी चालक सरकार के द्वारा दी गई राहत से नाखुश नजर आ रहे हैं. कुल्लू में भी टैक्सी यूनियन ने बैठक कर सरकार के द्वारा दी गई राहत पर अपना असंतोष व्यक्त किया.
जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में टैक्सी यूनियन के कार्यालय में एक आपातकालीन बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में यूनियन के चेयरमैन कवीन्द्र ठाकुर व प्रधान प्रबल कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे.
पार्किंग में टारिंग करवाने की बात कही गई
बैठक में टैक्सी यूनियन के कार्यकलापों के बारे में चर्चा की गई तो वहीं, टैक्सी स्टैंड के पार्किंग में टारिंग का मुद्दा भी विशेष रूप से रखा गया. इस दौरान टैक्सी यूनियन कुल्लू के द्वारा नगर परिषद कुल्लू को भी एक पत्र जारी किया गया. जिसमें टैक्सी स्टैंड की पार्किंग में टारिंग करवाने की बात कही गई.
वहीं, बीते दिनों प्रदेश सरकार के द्वारा टैक्सी चालकों को दी गई राहत पर भी टैक्सी यूनियन ने अपना रोष व्यक्त किया. टैक्सी यूनियन कुल्लू के चेयरमैन कवीन्द्र ठाकुर का कहना है कि बीते साल भी कोरोना संकट में टैक्सी चालकों को नाम मात्र की ही राहत दी गई थी और इस साल भी सरकार ने वैसा ही आदेश जारी किया है. जिससे प्रदेश के हजारों टैक्सी चालकों को नुकसान भी उठाना पड़ रहा है.