कुल्लू: जिला कुल्लू में जहां इन दोनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं, ठंड से बचने के लिए लोग तंदूर और हीटर का भी सहारा ले रहे हैं. जिससे इन दिनों बिजली की भी खपत बढ़ गई है. ऐसे में लोग बिजली के भारी बिल से बचने के लिए इसकी चोरी भी कर रहे हैं. जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में बिजली बोर्ड द्वारा ऐसे लोगों पर कार्रवाई की गई है. बिजली बोर्ड द्वारा इसके लिए एक टीम का गठन किया गया और बंजार के विभिन्न इलाकों में औचक निरीक्षण भी किया गया. जिसमें बिजली चोरी के 9 मामले सामने आए हैं.
इन इलाकों में पकड़े बिजली चोर: मिली जानकारी के अनुसार बिजली बोर्ड बंजार के अधिकारियों को सूचना मिली कि यहां पर कुछ लोगों द्वारा बिजली की चोरी की जा रही है. सूचना मिलते ही टीम के द्वारा बंजारा के जीभी, तांदी, भुआ धार, लसवाल आदि ग्रामीण क्षेत्रों में दबिश देकर कार्रवाई की गई. विभाग की कार्रवाई के दौरान यहां पर 9 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया.