हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिजली बिल तय समय पर नहीं भरने वालों पर गिरेगी गाज, कनेक्शन काटेगा विभाग - electricity department took action against consumers

विद्युत बोर्ड अब बिजली बिलों का समय पर भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त रवैया अपनाने जा रहा है. बोर्ड के कटरांई स्थित पतलीकूहल उपमंडल में बिजली बिल जमा न करने वाले 480 उपभोक्ताओं के मंगलवार से बिजली कनेक्शन काटने का काम शुरू कर दिया जाएगा.

बिजली बिल तय समय पर नहीं भरने वालों पर गिरेगी गाज

By

Published : Mar 12, 2019, 2:04 PM IST

कुल्लू: विद्युत बोर्ड अब बिजली बिलों का समय पर भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त रवैया अपनाने जा रहा है. बोर्ड के कटरांई स्थित पतलीकूहल उपमंडल में बिजली बिल जमा न करने वाले 480 उपभोक्ताओं के मंगलवार से बिजली कनेक्शन काटने का काम शुरू कर दिया जाएगा.

गौरतलब है कि बिजली बोर्ड ने पहले ही तय समय सीमा में बिल न भरने के लिए उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति काटने की चेतावनी दे रखी थी, लेकिन इसके बावजूद लोगों ने बिल जमा नहीं करवाया. जिस कारण अब इन उपभोक्ताओं के बिजली के कनेक्शन काट दिए जाएंगे.

बिजली बिल तय समय पर नहीं भरने वालों पर गिरेगी गाज

विद्युत बोर्ड उपमंडल कटराईं के सहायक अभियंता सुनील दत्त शर्मा ने बताया कि बोर्ड की ओर से इन सभी उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटने के आदेश जारी कर दिए हैं. उन्होंने बताया कि फरवरी में करीब 5500 उपभोक्ताओं को 48 लाख के बिल बांटे गए थे, इसमें से करीब 34 लाख के बिलों का ही भुगतान किया गया. हालांकि, 14 लाख बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं हुआ है. जिसके चलते अब ऐसे लापरवाह 480 उपभोक्ताओं की सूची तैयार कर ली गई है, जिनके मंगलवार से बिजली के कनेक्शन काट दिए जाएंगे.

बिजली बिल तय समय पर नहीं भरने वालों पर गिरेगी गाज

सहायक अभियंता ने बताया कि बिजली उपमंडल कटरांई के अधीन नांगाबाग, छाटनसेरी, बैंची, सजूणी, रायसन, मलोगी, शिरढ़, कराल, बड़ीशील, त्रिशडी, डोहलूनाला, डोभी, फोजल, नेरी, काथी-कुकडी, पराड़ी, दमचीन, भुजणू, बुलंग, सलींगचा, फलाईन, सेलड़ी, दवाड़ा, कटरांई, छानी, बाड़ी, जटेहड़, पतलीकुहल, बडाग्रां, नग्गर पुल, हलाण-दो, नियालग, शेगली, पनग्रां, शांगचर, रियाड़ा, लिगन, पूजन, 17 मील, वरान आदि के उपभोक्ताओं ने पिछले तीन महीने से अपने बकाया बिल का भुगतान नहीं किया है. अब 500 रुपये बकाया से ऊपर की राशि के उपभोक्ताओं के घर-मकान, दुकान, कैफे, होटल, कारखाना, उद्योग, कृषि, श्रेणी के डिफाल्टरों की बिजली काट दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details