कुल्लू:विकास खंड आनी की कुठेड़ पंचायत के रांइरेड गांव निवासी जियालाल की प्रशासन हर संभव सहायता कर रहा है. वर्षों से सिचांई टैंक में टीन की छत लगाकर, एक झोपड़ीनुमा घर में रह रहे जियालाल का मकान वर्षों बाद शिवरात्रि पर्व पर रोशन हुआ है.
जियालाल के घर में लगा बिजली का मीटर
विद्युत मण्डल आनी के एक्सईएन विजय ठाकुर ने बताया कि विभाग ने जियालाल के घर में बिजली का मीटर लगा दिया है. विद्युत आपूर्ति सुचारू होते ही जियालाल का घर रोशन हो गया है. वर्षों बाद बिजली के उजाले को देखकर जियालाल का परिवार भावुक हो गया. जियालाल के परिवार ने इसके लिए सरकार, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों का आभार जताया है.
भवन निर्माण के लिए स्वीकृत हुई थे 75 हजार रुपये
आनी के एसडीएम चेत सिंह का कहना है कि जियालाल को घर बनाने के लिए प्रशासन की ओर से पहले भी प्रयास किए गए हैं. कल्याण विभाग की ओर से वर्ष 2016 में गृह निर्माण अनुदान के तहत भवन निर्माण के लिए 75 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी. इसके तहत 37,500 रुपये की पहली किश्त जियालाल को जारी हुई.
सरकारी योजना का लाभ दिलाने के लिए पूरा प्रयास
इस किश्त से लाभार्थी को टॉयलेट, बाथरूम और छत तक का कार्य करना था लेकिन यह कार्य पूरा नहीं किया गया. जिसके कारण लाभार्थी को दूसरी किश्त जारी नहीं हो पाई है. इस पूरे मामले पर संबंधित अधिकारियों से फीडबैक लिया गया है और आने वाले दिनों में लाभार्थी के परिवार को सरकारी योजना का लाभ दिलाने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा.
शर्तें पूरी करने पर बीपीएल में शामिल किया जाएगा
एसडीएम का कहना है कि जियालाल के परिवार को बीपीएल में शामिल करने के लिए भी संबंधित पंचायत और अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं. परिवार की ओर से शर्तें पूरी करने पर उनको बीपीएल में शामिल किया जाएगा. उनका कहना है कि जियालाल के पिता 10 साल पहले तक आईआरडीपी में शामिल थे. उन्हें योजना के तहत भवन निर्माण के लिए सरकार की ओर से सहायता राशि प्रदान की गई है.
परिवार की सहायता करने के लिए प्रशासन सदैव तत्पर
इसके पश्चात जियालाल और उसके भाई बिट्टू राम को वर्ष 2016 में गृह निर्माण अनुदान योजना स्वीकृत हुई. जियालाल के भाई ने तो मकान बना लिया लेकिन जियालाल ने भवन निर्माण नहीं किया. एसडीएम चेत सिंह का कहना है कि जियालाल के परिवार को सहायता प्रदान करने के लिए प्रशासन सदैव तत्पर रहा है.
ये भी पढ़ें:मंडी: सीएम आज करेंगे स्वर्णिम अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ