कुल्लू: बिजली बिल समय पर जमा न करने वाले उपभोक्ताओं पर बिजली बोर्ड ने शिकंजा कस दिया है. इसी कड़ी में बिजली बोर्ड ने बिल जमा न करने वाले करीब 300 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने के आदेश कर दिए हैं.
उपभोक्ताओं की अस्थायी तौर पर बिजली काट दी जाएगी. इनमें घरेलू और कर्मशियल उपभोक्ता शामिल हैं, जो नोटिस देने के बावजूद बिल जमा नहीं कर रहे थे. इन उपभोक्ताओं ने पिछले तीन महीनों से बिल जमा नहीं किया था. उपभोक्ताओं के पास बिजली बोर्ड की 18 लाख की राशि लंबित है.
विद्युत बोर्ड कुल्लू-1 के तहत कुल्लू में 16000 घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ता हैं, लेकिन इनमें से 300 उपभोक्ता ऐसे हैं, जो बिजली बिल जमा नहीं कर रहे हैं. इन्हें बिजली बोर्ड की ओर से बिजली बिल जमा करने के लिए नोटिस देकर सूचित भी किया गया. इसके बावजूद उपभोक्ताओं ने बिजली बिल नहीं भरा. आखिर में बोर्ड ने आदेश जारी कर दिए हैं. इसके तहत इन उपभोक्ताओं के कनेक्शन कटेंगे.