हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिजली बिल न भरने पर विभाग का स्ट्रीक्ट एक्शन, 300 कनेक्शन होंगे कट - kullu news

कुल्लू में 300 लोगों के बिजली कनेक्शन काटे जाएंगे. बिजली का भुगतान न करने पर विभाग ने ये कार्रवाई अमल में लाई है.

concept image

By

Published : Aug 6, 2019, 2:15 PM IST

कुल्लू: बिजली बिल समय पर जमा न करने वाले उपभोक्ताओं पर बिजली बोर्ड ने शिकंजा कस दिया है. इसी कड़ी में बिजली बोर्ड ने बिल जमा न करने वाले करीब 300 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने के आदेश कर दिए हैं.

उपभोक्ताओं की अस्थायी तौर पर बिजली काट दी जाएगी. इनमें घरेलू और कर्मशियल उपभोक्ता शामिल हैं, जो नोटिस देने के बावजूद बिल जमा नहीं कर रहे थे. इन उपभोक्ताओं ने पिछले तीन महीनों से बिल जमा नहीं किया था. उपभोक्ताओं के पास बिजली बोर्ड की 18 लाख की राशि लंबित है.

विद्युत बोर्ड कुल्लू-1 के तहत कुल्लू में 16000 घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ता हैं, लेकिन इनमें से 300 उपभोक्ता ऐसे हैं, जो बिजली बिल जमा नहीं कर रहे हैं. इन्हें बिजली बोर्ड की ओर से बिजली बिल जमा करने के लिए नोटिस देकर सूचित भी किया गया. इसके बावजूद उपभोक्ताओं ने बिजली बिल नहीं भरा. आखिर में बोर्ड ने आदेश जारी कर दिए हैं. इसके तहत इन उपभोक्ताओं के कनेक्शन कटेंगे.

बताया जा रहा है कि बिजली बोर्ड की ओर से जिन उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे जाने के ऑर्डर जारी किए गए हैं, उनमें से अधिकतर उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनके पास बिजली बोर्ड के बिल की राशि हजारों में है. दो हजार से कम राशि वाले बहुत कम हैं. कनेक्शन काटे जाने के आर्डर निकालने के बाद आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

इस संबंध में बिजली बोर्ड कुल्लू-1 के सहायक अभियंता विमल प्रकाश ने कहा कि कुल्लू में बिजली बिल जमा न करने पर 300 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने के आदेश जारी किए हैं. इन उपभोक्ताओं के पास बिजली बोर्ड की 18 लाख रुपये की राशि लंबित पड़ी हैं. उपभोक्ताओं को नोटिस देकर भी सूचित किया गया था.

ये भी पढ़ें - अनुच्छेद-370 को हटाने का विक्रमादित्य ने किया स्वागत, धारा-118 को लेकर कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details