कुल्लू: जिला लाहौल स्पीति की लाहौल घाटी में 8 किलोमीटर बर्फ में पैदल चल बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने बिजली व्यवस्था को बहाल किया है. करीब 2 माह फके रोहतांग दर्रे में बिजली व्यवस्था में तकनीकी खामी आई थी. जिसे अब दूर कर दिया गया है.
बिजली व्यवस्था बहाल करने पहुंचे बिजली बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता हेमराज ने बताया कि सुबह के समय वे अपनी टीम टीमेट राम नरेश, हितेंद्र, मनोज, धीरज, विशाल और सुरेंद्र के साथ रोहतांग दर्रे से गुजरने वाली 33 केवी बिजली लाइन को बहाल करने के लिए निकले.
घाटी के लोगों को लाहौल की थिरोट परियोजना से जोड़ा गया था
जिसके लिए उन्हें तीन घंटे की चढ़ाई चढ़कर मौके पर पहुंचना पड़ा. पलचान ग्रिड की लाइन फेल होने से घाटी के लोगों को लाहौल की थिरोट परियोजना से जोड़ा गया था. अब लाहौल में कार्यरत इन बोर्ड के कर्मचारियों ने बिजली बहाल कर दी है.