हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अब बिना परमिट के भी होगा रोहतांग का दीदार, इस दिन से चलेगी इलेक्ट्रिक बसें - facility

पर्यटन नगरी मनाली से सुबह 7 बजे के करीब रोजाना 25 सीटर इलेक्ट्रिक बस रोहतांग के लिए रवाना होगी. इस बस पर प्रति सीट 600 रुपये की दर से पर्यटकों को किराया देना होगा और करीब 2 घंटे के रोमांचक सफर के बाद यात्री रोहतांग दर्रे पर पहुंच सकेंगे.

इलेक्ट्रिक बसे रोहतांग के लिए शुरू (फाइल)

By

Published : May 31, 2019, 7:06 PM IST

कुल्लूः रोहतांग के दीदार के लिए परमिट के झंझट से बचे बिना भी अब बर्फ में मस्ती की जा सकेगी. एचआरटीसी सैलानियों को एक बड़ी राहत देने जा रहा है. एनजीटी के आदेश पर एचआरटीसी 3 जून से इलेक्ट्रिक बस सेवा भी शुरू करने जा रहा है.

इलेक्ट्रिक बसे रोहतांग के लिए शुरू (फाइल)

पर्यटन नगरी मनाली से सुबह 7 बजे के करीब रोजाना 25 सीटर इलेक्ट्रिक बस रोहतांग के लिए रवाना होगी. इस बस पर प्रति सीट 600 रुपये की दर से पर्यटकों को किराया देना होगा और करीब 2 घंटे के रोमांचक सफर के बाद यात्री रोहतांग दर्रे पर पहुंच सकेंगे. इलेक्ट्रिक बस यहां पर करीब 2 घंटे रुकेगी और 2 घंटे तक सैलानी 20 फीट बर्फ की मोटी चादर से ढके रोहतांग दर्रे में मस्ती कर सकेंगे. 3 जून से निगम पहले 2 इलेक्ट्रिक बसों को रोहतांग की ओर चलाएगा, जबकि रोहतांग में पासिंग व पार्किंग की व्यवस्था बहाल होते ही बसों की संख्या को बढ़ाया जाएगा. बीते वर्ष भी निगम द्वारा 17 बसें मनाली से रोहतांग दर्रे के लिए चलाई गई थी.

इलेक्ट्रिक बसे रोहतांग के लिए शुरू

पढ़ेंः अनुराग को मिली जिम्मेदारी से बढ़ा हिमाचल का नेतृत्व, नड्डा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की चर्चाओं पर ये बोले सीएम

एचआरटीसी कुल्लू के क्षेत्रीय प्रबंधक डीके नारंग ने बताया कि रोहतांग खुलने के बाद 3 जून से नियमित रूप से इलेक्ट्रिक बस सेवा को शुरू किया जाएगा. निगम ने इसे लेकर सभी औपचारिकताएं शुरू कर दी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details