कुल्लूः रोहतांग के दीदार के लिए परमिट के झंझट से बचे बिना भी अब बर्फ में मस्ती की जा सकेगी. एचआरटीसी सैलानियों को एक बड़ी राहत देने जा रहा है. एनजीटी के आदेश पर एचआरटीसी 3 जून से इलेक्ट्रिक बस सेवा भी शुरू करने जा रहा है.
पर्यटन नगरी मनाली से सुबह 7 बजे के करीब रोजाना 25 सीटर इलेक्ट्रिक बस रोहतांग के लिए रवाना होगी. इस बस पर प्रति सीट 600 रुपये की दर से पर्यटकों को किराया देना होगा और करीब 2 घंटे के रोमांचक सफर के बाद यात्री रोहतांग दर्रे पर पहुंच सकेंगे. इलेक्ट्रिक बस यहां पर करीब 2 घंटे रुकेगी और 2 घंटे तक सैलानी 20 फीट बर्फ की मोटी चादर से ढके रोहतांग दर्रे में मस्ती कर सकेंगे. 3 जून से निगम पहले 2 इलेक्ट्रिक बसों को रोहतांग की ओर चलाएगा, जबकि रोहतांग में पासिंग व पार्किंग की व्यवस्था बहाल होते ही बसों की संख्या को बढ़ाया जाएगा. बीते वर्ष भी निगम द्वारा 17 बसें मनाली से रोहतांग दर्रे के लिए चलाई गई थी.