कुल्लू:जिला कुल्लू की मनाली विधानसभा सीट से एक बार फिर से 2 पूर्व मंत्रियों के बेटों के बीच चुनावी जंग छिड़ गई है. वर्तमान में विधायक एवं शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर पूर्व मंत्री स्वर्गीय कुंजलाल ठाकुर के बेटे हैं. तो वहीं, कांग्रेस के प्रत्याशी भुवनेश्वर गौड़ भी पूर्व में कृषि मंत्री रहे स्वर्गीय राजकृष्ण गौड़ के सुपुत्र हैं. ऐसे में दोनों ही दलों ने यहां से पूर्व मंत्रियों के बेटे को टिकट दिया है और अब मनाली की जनता ही यह निर्णय लेगी कि विधानसभा चुनावों में वो किसे अपना नेता बनाती हैं? (Manali assembly seat) (BJP candidate Govind Thakur)
मनाली विधानसभा क्षेत्र में साल 2012 के बाद एक बार फिर से दोनों नेताओं के बीच विधानसभा चुनाव में शुरू हुई है. साल 2017 के चुनावों में बीजेपी ने जहां गोविंद ठाकुर पर ही दांव खेला था. तो वहीं, कांग्रेस ने हरी चंद शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया था. ऐसे में 10 साल के बाद एक बार फिर से गोविंद ठाकुर और भुवनेश्वर गौड़ चुनावों के बहाने आमने सामने आ गए हैं.