आनी/कुल्लू:हिमाचल के कई जिलों में पंचायत चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. आनी खण्ड की 37 पंचायतों में 17 जनवरी से 3 चरणों मे होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जिसमें कुल 44383 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
चुनाव में 22622 पुरुष और 21761 महिला मतदाता
आनी खण्ड की 37 पंचायतों में 17 जनवरी से 3 चरणों मे होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. आनी खण्ड के कुल 44383 मतदाता, जिनमे 22622 पुरुष और 21761 महिला मतदाता हैं, चुनावी रण में कूदे उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. हालांकि आनी खण्ड की नवगठित ग्राम पंचायत लफाली का निर्विरोध चयन किया जा चुका है.
17,19, 21 जनवरी को होंगे चुनाव
जबकि जाबन और नमहोंग पंचायतों में जिला परिषद और पंचायत समिति को लेकर ही मतदान होगा. इन पंचायतों में प्रधान, उपप्रधान और वार्ड सदस्यों के चुनाव वर्ष 2022 में होंगे. आनी खण्ड की 37 पंचायतों में 17, 19 और 21 जनवरी को तीन चरणों मे मतदान होना हैं.
17 जनवरी को 13 पंचायतों में चुनाव