कुल्लू :आनी में गुरुवार सुबह लैंडस्लाइड के कारण बहुमंजिला इमारत ढहने के बाद जिला उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने घटनास्थल का जायजा लिया है. डीसी कुल्लू के मुताबिक आनी मेन मार्किट में कई और इमारतों को भी खतरा बना हुआ है. गुरुवार सुबह हुए हादसे का वीडियो भी सामने आया था, जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं. इस हादसे के बाद से इलाके के लोगों में दहशत बनी हुई है क्योंकि आनी में खतरा अभी टला नहीं है.
8 भवन ढह गए, 2 भवनों को नुकसान- डीसी कुल्लू ने बताया कि गुरुवार सुबह आनी मेन मार्किट में 8 भवन ढह गए थे जबकि 2 इमारतों को क्षति पहुंची है. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लैंडस्लाइड के कारण मकानों में दरारें आ गई थी और खतरे को देखते हुए प्रशासन ने पहले ही इन इमारतों को खाली करवा लिया था. जिससे इस हादसे में किसी की जान नहीं गई हालांकि इससे काफी नुकसान हुआ है. जिला उपायुक्त ने स्थानीय प्रशासन को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं.
35 से 40 इमारतों को खतरा- डीसी आशुतोष गर्ग ने बताया कि इस इलाके में कई इमारतें ऐसी हैं जिन्हें खतरा बना हुआ है और लैंडस्लाइड के कारण ये इमारतें भी ढह सकती हैं. ऐसे में प्रशासन की ओर से 35 से 40 भवन मालिकों को नोटिस दिया गया है कि वो इमारतों को खाली कर दें और किसी सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट हो जाएं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास रहने के लिए दूसरी जगह नहीं है उनके लिए रिलीफ कैंप या फिर सरकारी भवनों में प्रशासन की ओर से इंतजाम किया जा रहा है.
भवन खाली करने के निर्देश- वहीं एसडीएम आनी की ओर से मामले पर गठित कमेटी ने 23 भवनों को खतरानाक बताया है. कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने सभी भवन मालिकों और इसमें रहने वाले किराएदारों को भवन खाली करने के निर्देश जारी किए हैं. एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने पुलिस विभाग को सख्त हिदायत जारी करते हुए कहा कि यदि कोई भवन मालिक प्रशासन के आदेशों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.