कुल्लू: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को घर द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है. करोड़ों रुपये स्वास्थ्य संस्थानों के भवन निर्माण पर व्यय किए जा रहे हैं. अधिकतर निर्माण कार्य पूरे होने वाले हैं या अंतिम चरण में हैं.
उन्होंने कहा कि वह जिला में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मनाली नागरिक अस्पताल में 2 करोड़ 70 लाख रुपये की लगात से 50 बिस्तरों के अस्पताल का निर्माण कार्य तेजी से चला हुआ है. सम्बंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए. भवन निर्माण कार्य मार्च, 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा और जनता को समर्पित किया जाएगा.
इस दौरान उन्होंने अस्पताल में सफाई व्यवस्था की भी जांचा और अस्पताल प्रशासन को सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन से सीघा संबंध है. जीवन में स्वस्थ व निरोग रहने के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ योग, प्राणायाम तथा व्यायाम जरूरी है. प्रत्येक व्यक्ति को इसे अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए.