हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री ने मनाली नागरिक अस्पताल के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण - हिमाचल प्रदेश न्यूज

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने नागरिक अस्पताल मनाली के भवन के निर्माण कार्य का जायजा लिया. साथ ही सम्बंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये स्वास्थ्य संस्थानों के भवन निर्माण पर व्यय किए जा रहे हैं. अधिकतर निर्माण कार्य पूरा होने वाले हैं या अंतिम चरण में हैं. साथ ही कहा कि भवन निर्माण कार्य मार्च, 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा और जनता को समर्पित कर दिया जाएगा.

Education Minister inspected the building construction work of Civil Hospital Manali
फोटो

By

Published : Jun 3, 2021, 10:55 PM IST

कुल्लू: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को घर द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है. करोड़ों रुपये स्वास्थ्य संस्थानों के भवन निर्माण पर व्यय किए जा रहे हैं. अधिकतर निर्माण कार्य पूरे होने वाले हैं या अंतिम चरण में हैं.

उन्होंने कहा कि वह जिला में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मनाली नागरिक अस्पताल में 2 करोड़ 70 लाख रुपये की लगात से 50 बिस्तरों के अस्पताल का निर्माण कार्य तेजी से चला हुआ है. सम्बंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए. भवन निर्माण कार्य मार्च, 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा और जनता को समर्पित किया जाएगा.

इस दौरान उन्होंने अस्पताल में सफाई व्यवस्था की भी जांचा और अस्पताल प्रशासन को सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन से सीघा संबंध है. जीवन में स्वस्थ व निरोग रहने के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ योग, प्राणायाम तथा व्यायाम जरूरी है. प्रत्येक व्यक्ति को इसे अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए.

इतने की लागत से तैयार अस्पताल

उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भी 12 करोड़ रुपये की लागत से मातृ एवं शिशु देखभाल भवन का निर्माण कार्य तेजी से चला हुआ है जिसे शीघ्र ही पूरा कर जनता को समर्पित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें ;-ABVP ने HPPSC को सौंपा ज्ञापन, प्रशासनिक सेवा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट देने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details