कुल्लू:लाहौल घाटी के दुर्गम गांव सलग्रां के सरकारी स्कूल में तैनात शिक्षक पालम सिंह के साथ शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने फोन पर वार्ता की. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने पालम सिंह के साथ वार्ता करते हुए लाहौल घाटी में इंटरनेट व स्कूलों में चल रही अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी ली.
स्कूल में नहीं है इंटरनेट सुविधा
पालम सिंह दुर्गम गांव सलग्रां में सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक के पद पर तैनात है. स्कूल में इंटरनेट ना होने के चलते यहां ऑनलाइन कक्षाएं नहीं लगाई जा रही है. लेकिन पालम सिंह घर-घर जाकर बच्चों के नोट्स तैयार करवा रहे हैं, जिससे दुर्गम क्षेत्र में भी बच्चे शिक्षा ग्रहण आसानी से कर पा रहे हैं. वहीं शिक्षा मंत्री ने कहा कि जल्द ही लाहौल घाटी में इंटरनेट सुविधा के लिए प्रदेश सरकार से चर्चा की जाएगी, ताकि दुर्गम गांव में भी इंटरनेट के माध्यम से छात्र ऑनलाइन पढ़ाई कर सकें.