हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने 3 साल के कार्यकाल के लिए सीएम को दी बधाई

मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने प्रदेश में तीन सालों में किए गए विकास व जनकल्याण के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बधाई दी है. एक संदेश में गोविंद ठाकुर ने कहा कि पिछले तीन सालों में प्रदेश का ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जहां विकास की लौ नहीं पहुंची हो. ऐसा कोई व्यक्ति नहीं जिसे सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा हो. समाज का आर्थिक व सामाजिक कायाकल्प करने में प्रदेश सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती.

Education Minister Govind Thakur congratulates CM jairam
फोटो.

By

Published : Dec 27, 2020, 8:27 PM IST

कुल्लू: शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने प्रदेश में तीन सालों में किए गए विकास व जनकल्याण के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बधाई दी है. वह शिमला में आयोजित प्रदेश सरकार के तीन साल के समारोह के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र मनाली में भाजपा पदाधिकारियों व आम लोगों के साथ मौजूद रहे.

एक संदेश में गोविंद ठाकुर ने कहा कि पिछले तीन सालों में प्रदेश का ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जहां विकास की लौ नहीं पहुंची हो. ऐसा कोई व्यक्ति नहीं जिसे सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा हो. समाज का आर्थिक व सामाजिक कायाकल्प करने में प्रदेश सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती.

वीडियो.

गोविंद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के लोग सौभाग्यशाली हैं जिन्हें जयराम ठाकुर जैसा युवा, कर्मठ और साफ सुथरी छवि वाले मुख्यमंत्री मिले हैं. वह ग्रामीण परिवेश और किसान परिवार से आते हैं और हर स्तर पर हर व्यक्ति की पीड़ा को समझते हैं. आम जन की समस्याओं और शिकायतों का समाधान करने के लिए प्रदेश में जनमंच शुरू किया गया.

'लोगों को आशातीत लाभ पहुंच रहा है'

जनमंच में अंतिम छोर पर बैठा व्यक्ति जब सरकार से सीधे बात करता है, अपनी समस्या रखता है तो सही मायने में लोकतंत्र दिखाई देता है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने लोगों के सामाजिक व आर्थिक उत्थान की अनेकों योजनाएं व कार्यक्रम चलाए हैं जिनका लोगों को परोक्ष व अपरोक्ष लाभ प्राप्त हो रहा है. गृहिणी सुविधा योजना, हिमकेयर, सहारा, स्वावलंबन, मुख्यमंत्री खेत संरक्षण, हर घर को नल जैसी महत्वकांक्षी योजनाएं लाई जिनसे लोगों को आशातीत लाभ पहुंच रहा है.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संकट के बीच हालांकि निर्माण कार्यों में कुछ महीने बाधा आई, लेकिन इन्हें पुनः दो गुणी रफ्तार से बहाल किया गया है.गोविंद ठाकुर ने कहा कि अटल टनल विशेषकर कुल्लू-मनाली व लाहौल स्पिति के लोगों के लिए बहुत बडे़ तोहफे के रूप में उभरी है. सर्दियों के दौरान जिला की पर्यटन गतिविधियां थम सी जाती थी, लेकिन टनल के कारण यहां पर्यटकों की आमद सर्दियों में कई गुणा रिकार्ड की जा रही है.

लोगों ने ये कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से विभिन्न स्थानों से देखा

इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अनेक अवसर सृजित हुए हैं. मनाली में शिक्षा मंत्री के साथ नगर परिषद की अध्यक्षा नीना ठाकुर, चंद्रा पदान, मनोज लिर्जे, निहाल चंद ठाकुर, शिव राम ठाकुर, मनोज सूद सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे. मण्डलाध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर, महासचिव ठाकुर दास, जिला महामंत्री अखिलेश कपूर, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर सहित अनेक गणमान्य लोगों ने ये कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से विभिन्न स्थानों से देखा.

बंजार के विधायक सुरेन्द्र शौरी ने भाजपा पदाधिकारियों व आम लोगों के साथ वर्चुअल कार्यक्रम को बंजार से देखा. उन्होंने क्षेत्र में विकास को गति प्रदान करने के लिए लोगों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है, यदि सभी लोगों के सहयोग की हमेशा दरकार रहती है ताकि विकास कार्यों के निष्पादन में बाधा न आए. उन्होंने प्रदेश में शानदार शासन के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी.

जिलाध्यक्ष भीमसेन ने भी दी मुख्यमंत्री को बधाई

भाजपा के जिलाध्यक्ष भीमसेन प्रदेश सरकार के तीन साल के सादगीपूर्ण जश्न को देखने के लिए सैंज पहुंचे जहां भाजपा के अनेक कार्यकर्ता भी जुड़े. मीडिया से अनौपचारिक बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री को प्रदेश के विकास के लिए किए गए प्रयासों के लिए बधाई देते हैं और भविष्य में इससे भी तेज रफ्तार के साथ विकास व जनकल्याण के कार्यों को करने की अपेक्षा करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details