हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू का किया दौरा, कोविड वार्ड के मरीजों का जाना हाल - himachal latest news

शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद ठाकुर रविवार को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचे और जिला कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन कोरोना मरीजों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा. साथ में उन्होंने कोविड मरीजों के बेहतर उपचार के लिए अस्पताल प्रबंधन को हंस फाउंडेशन के प्रेरणा स्त्रोत भोले महाराज और माता मंगला के सहयोग से 50 ऑक्सीमीटर, 50 स्टीमर और 65 पीपीई किट भेंट की ताकि अस्पताल में उपचाराधीन कोविड मरीजों को बेहतर उपचार व सुविधाएं उपलब्ध हो सकें.

education-minister-govind-thakur-visits-regional-hospital-kullu
education-minister-govind-thakur-visits-regional-hospital-kullu

By

Published : May 30, 2021, 7:38 PM IST

Updated : May 30, 2021, 8:52 PM IST

कुल्लूःशिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद ठाकुर ने आज कुल्लू स्थित क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचे व जिला कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन कोरोना मरीजों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा. उन्होंने कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन सभी 65 कोरोना मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

इसी दौरान उन्होंने कोविड मरीजों के बेहतर उपचार के लिए अस्पताल प्रबंधन को हंस फाउंडेशन के प्रेरणा स्त्रोत भोले महाराज और माता मंगला के सहयोग से 50 ऑक्सीमीटर, 50 स्टीमर और 65 पीपीई किट भेंट की ताकि अस्पताल में उपचाराधीन कोविड मरीजों को बेहतर उपचार व सुविधाएं उपलब्ध हो सके.

वीडियो...

अस्पताल में सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

उन्होंने उपचाराधीन सभी 65 कोरोना मरीजों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और अस्पताल प्रबंधन द्वारा प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की फीडबैक ली.इसके लिए शिक्षा मंत्री ने अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोरोना मरीजों को प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं व बेहतर उपचार के लिए के लिए उनकी सराहना की. उन्होंने अस्पताल में सफाई व्यवस्था का भी पूरी तरह से जायजा लिया और अस्पताल में सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के साथ चिकित्सकों को कोविड मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं तथा उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए.

कोरोना नियमों का करें प्रयोग

शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिला में पिछले कुछ दिनों से कोरोना मामलों में कमी आई है, लेकिन कोरोना का कहर अभी टला नहीं है इसलिए कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षा की युक्ति- कोरोना से मुक्ति को ध्यान में रखते हुए 2 गज की सामाजिक दूरी, मुंह पर अच्छे ढंग से मास्क पहनने यानी मुंह और नाक को अच्छी तरह से कवर करना, व्यक्तिगत स्वच्छता, सैनिटाइजर और हाथों को नियमित रूप से साबुन व पानी के साथ धोना जैसे सभी एहतियाती उपायों को अपनाना होगा.

कोरोना के लक्षण दिखते ही करवाएं जांच

शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी वैक्सीनेशन करवाएं और घर में बुजुर्गों, छोटे बच्चों व गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखें, वहीं, बुखार, नाक का वहना, छींक, सिर दर्द, शरीर दर्द व अन्य लक्ष्ण आने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान या आशा वर्कर से संपर्क करें और कोरोना की जांच करवाएं. केन्द्र, प्रदेश सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचने के लिए समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों व मानक संचालन प्रक्रिया की अनुपालना को सुनिश्चित करना होगा. उन्होंने कहा कि जिला के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में उपचाराधीन कोरोना मरीजों को बेहतर सुविधाएं व उपचार प्रदान किया जा रहा है. जिला के स्वास्थ्य संस्थानों में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और कोरोना मरीजों का बेहतर ढंग से उपचार प्रदान किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:स्कूल में शिक्षकों के बुलाने पर 1 जून को बैठक, अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद होगा फैसला

Last Updated : May 30, 2021, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details