कुल्लू :आज मनाली के जगतसुख में जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर जानकारी देते कहा कि बामतट के अनेकों गांवों को इन पुलों के निर्माण से सुविधा मिली है.
बामतट सड़क पर सात पुलों का होगा निर्माण
मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बामतट सड़क पर विभिन्न सात पुलों के निर्माण पर 18.13 करोड़ की राशि व्यय की गई है. इन पुलों में 2.18 करोड़ रुपये का काइस पुल, 1.39 करोड़ रुपये का सजला नाला पुल, 1.48 करोड़ रुपये का राऊगी नाला पुल, 1.28 करोड़ रुपये की लागत से प्रीणी पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है, जबकि 1.70 करोड़ रुपये की लागत से छाकी नाला पुल, 2.30 करोड़ रुपये से जगतसुख पुल व 1.80 करोड़ रुपये की लागत वाले हरिपुर पुलों का निर्माण प्रगति पर है. इन पुलों को भी जल्द लोकार्पित किया जाएगा.
सड़कों, पुलों व सरकारी भवनों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में बीते 3 सालों में सुधार किया गया है. रामशिला-रायसन-ब्यासर तट 40 किलोमीटर लंबी सड़क के विस्तार व इसे पक्का करने का कार्य प्रगति पर है और इस पर 19 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है. पीएमजीएसवाई में सोजल तांदुला नई सड़क का निर्माण और सोलंग नाला गांव को सड़क से जोड़ने का कार्य भी प्रगति पर है. उन्होंने लोक निर्माण विभाग को सौंपी सड़कों व पुलों के अलावा सरकारी भवनों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिशा-निर्देश जारी किए ताकि जनता को इसका समुचित लाभ मिल सके.