हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने दी विश्व योग दिवस की बधाई, लोगों से योग के महत्व को समझने का किया आग्रह

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मनाली में योगाभ्यास किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को योग दिवस की बधाई दी. साथ ही, लोगों से योग के महत्व को समझने का आग्रह किया.

Education Minister Govind Thakur
शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर

By

Published : Jun 21, 2021, 2:02 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोगों ने योगाभ्यास किया. साथ ही, जिला प्रशासन ने भी लोगों से योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करने का आग्रह किया. वहीं, पर्यटन नगरी मनाली में भी शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने योगाभ्यास कर लोगों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी.

मनाली में शिक्षा मंत्री ने किया योग

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली में आयोजित एक कार्यक्रम में योगासन एवं प्राणायाम द्वारा योग को जीवन का नित्यक्रम बनाने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि योग हमारी मानसिक, शारीरिक एवं आध्यात्मिक शक्ति को सुदृढ़ करता है. वहीं, योग कोविड-19 के संक्रमण को रोकने में भी सहायक हो सकता है.

वीडियो

लोगों से योग के महत्व को समझने का आग्रह

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के डीसी कार्यालय में भी डीसी व अन्य अधिकारियों के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस दौरान एचपीएमसी के वाइस चेयरमैन राम सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे. इस दौरान वर्चुअल माध्यम से लोगों से योग के महत्व को समझने का आग्रह किया, ताकि लोग जीवन भर निरोगी रह सके.

इसके अलावा जिला कुल्लू के विभिन्न स्थानों पर भी सामाजिक संस्थाओं के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोगों को योग व प्राणायाम की जानकारी दी गई.

ये भी पढ़ें:रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है योग: सीएम जयराम ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details