हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस' पर वेबिनार आयोजित, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कही ये बात

भारत स्काउट्स व गाइड्स (बीएसजी) हिमाचल की ओर से अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस पर आयोजित वेबीनार में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और देश के विभिन्न राज्यों से भारत स्काउट्स व गाइड्स के पदाधिकारियों के साथ संवाद किया.

govind singh thakur
govind singh thakur

By

Published : Sep 21, 2020, 10:24 PM IST

कुल्लूः अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस के अवसर पर सोमवार को भारत स्काउट्स व गाइड्स (बीएसजी) हिमाचल प्रदेश की ओर से वेबिनार का आयोजन किया गया. वेबीनार में प्रदेश के शिक्षा, कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सोमवार को मनाली से भाग लिया.

इस दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने वेबिनार में प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय व राष्ट्रीय मुख्यालय और देश के विभिन्न राज्यों से भारत स्काउट्स व गाइड्स के पदाधिकारियों के साथ संवाद किया. उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि हिमाचल प्रदेश के स्काउट्स व गाइड्स ने वैश्विक महामारी कोविड-19 संकट के दौरान समाज हित में सराहनीय भूमिका निभाई है.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के स्काउट व गाईड सक्रिय और समर्पित हैं. वे प्रत्येक क्षेत्र में समय पर अपनी सेवाएं देने के लिए तत्पर रहते हैं. गोविंद ठाकुर ने कहा कि हमारे देश में शांति और भाईचारा बना रहे, इसी कामना के साथ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस की शुभकामनाएं दी.

ये भी पढ़ें-50 फीसदी स्टाफ के साथ खुले स्कूल, धर्मशाला ब्बॉय स्कूल में नहीं पहुंचा एक भी छात्र

ये भी पढ़ें-यूआईएलएस में ली जा रही ज्यादा फीस के खिलाफ ने ABVP ने किया निदेशक का घेराव

ABOUT THE AUTHOR

...view details