कुल्लूःहिमाचल दिवस का जिला स्तरीय समारोह कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में धूमधाम के साथ मनाया गया. शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने तिरंगा फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली.
विकास की दृष्टि से प्रदेश का आज देशभर में अग्रणी स्थान
इस अवसर पर संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को प्रकृति ने नैसर्गिक सौंदर्य से नवाजा है और विकास की दृष्टि से भी यह प्रदेश आज देशभर में अग्रणी स्थान पर है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री एवं हिमाचल निर्माता डाॅ. वाईएस परमार ने प्रदेश को एक अलग पहचान दिलाई और विकास के लिए एक सशक्त आधार प्रदान किया. उन्होंने कहा कि वर्ष 1971 में जब यह प्रदेश एक पूर्ण राज्य बना तो उस समय प्रदेश में 10 हजार 617 किलोमीटर लम्बी सड़कें थीं और आज प्रदेश में सड़कों की लम्बाई बढ़कर 38 हजार 470 किलोमीटर हो चुकी है.
वहीं, साक्षरता दर 31.96 प्रतिशत थी. प्रदेश में 4 हजार 693 शैक्षणिक संस्थान व 587 स्वास्थ्य संस्थान थे. वर्तमान में प्रदेश में 10 हजार 508 गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ा जा चुका है और शिक्षण संस्थानों की संख्या 15 हजार 553 है व साक्षरता दर 82.80 पहुंच गई है. प्रदेश में 4 हजार 320 स्वास्थ्य संस्थान लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रहे हैं.
कुल्लू जिला में जल जीवन मिशन के तहत 157 करोड़ स्वीकृत
कुल्लू जिला में हुए विकास पर चर्चा करते हुए गोविंद ठाकुर ने कहा कि अकेले जिला में पिछले नौ महीनों के दौरान मुख्यमंत्री ने लगभग पौने 200 करोड़ की परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए हैं. हर घर तक नल से पानी पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन के तहत 157 करोड़ रुपये की 32 पेयजल योजनाओं मंजूर की गई हैं, जिनके कार्य प्रगति पर हैं.