कुल्लू: मंगलवार कोशिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education Minister Govind Singh Thakur) ने मनाली में अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनीं. सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे. इस दौरान मौके पर शिक्षा मंत्री ने अधिकांश समस्याओं को निपटाने का प्रयास किया. उन्होंने अधिकारियों को लोगों की छोटी समस्याओं को तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए.
करोड़ों की परियोजनाओं पर चल रहा काम
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि लोग जिस तरह का विकास चाहते हैं. उसे पूरा करने का वह प्रयास किया जा रहा. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने कई करोड़ों की विकास परियोजनाएं दी, जिनमें अधिकांश सड़कें और पुल हैं. उन्होंने लोक निर्माण और जल शक्ति विभाग के अभियंताओं से कहा कि निर्माण परियोजनाओं को तय समय सीमा के भीतर पूरा कर लोगों को सुविधाएं प्रदान करनी होगी.