हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कोरोना की तीसरी लहर से पहले सरकार की तैयारी, अब इन लोगों के लिए शुरू हुआ विशेष टीकाकरण अभियान

By

Published : Jun 28, 2021, 6:54 PM IST

कोरोना की तीसरी लहर से पहले सरकार ने विशेष टीकाकरण अभियान की शुरुआत की है. इसी कड़ी में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education Minister Govind Singh Thakur) ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुल्लू से स्कूलों और काॅलेजों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों के साथ ही संस्थान के स्टाफ के लिए दो दिवसीय विशेष टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया.

Education Minister Govind Singh Thakur
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर

कुल्लू: कोरोना पर काबू पाने के लिए देश के साथ-साथ प्रदेश में टीकाकरण अभियान जारी है. इसी कड़ी में शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education Minister Govind Singh Thakur) ने सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुल्लू से स्कूलों व काॅलेजों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और शिक्षण संस्थान के अन्य कर्मचारियों के लिए दो दिवसीय विशेष टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान जिले के शिक्षण संस्थानों के 18 वर्ष से अधिक आयु के छात्र-छात्राओं को कोरोना की पहली डोज देने करने का लक्ष्य है.

जिले में सभी पात्र व्यक्तियों के टीकाकरण का प्रयास

वैक्सीन कुछ शिक्षण संस्थानों सहित जिले के 78 स्वास्थ्य संस्थानों में लगाई जा रही है. सभी पात्र विद्यार्थियों को नजदीकी केंद्र में वैक्सीन (Corona Vaccination) लगवाने के लिए विशेष अपील की गई है. गोविंद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी पात्र लोगों को वैक्सीन उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है. यही वजह है कि प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. उन्होंने कहा जिले में अभी तक लगभग दो लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है और सभी पात्र व्यक्तियों का टीकाकरण अगले 10 से 15 दिनों में पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है.

वैक्सीन लगवाने के साथ एहतियात बरतना जरूरी

शिक्षा मंत्री (Education Minister) ने कहा कि सभी पात्र विद्यार्थियों और अध्यापकों एवं शिक्षा विभाग के अन्य कर्मचारियों को वैक्सीन जल्द से जल्द लगे, इसके लिए यह अभियान चलाया गया है. आने वाले समय में कुछ वार्षिक परीक्षाएं भी होनी हैं और नए सत्र का भी आरंभ होना है, इसलिए 18 साल से अधिक आयु के सभी बच्चे कोरोना वैक्सीन लगवाकर अपने आप को सुरक्षित महसूस करें. शिक्षण संस्थान में ऐसा माहौल बनना अनिवार्य है. उन्होंने कहा हालांकि कोरोना की दूसरी लहर लगातार थम रही है, लेकिन तीसरी लहर की आशंका के चलते वैक्सीन लगवाने के साथ एहतियात बरतना भी बहुत जरूरी है. विशेष अभियान के इस मौके पर वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के लिए बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को देखकर शिक्षा मंत्री काफी खुश दिखे.

शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों से इन मुद्दों पर किया संवाद

इस दौरान गोविंद ठाकुर ने छात्र-छात्राओं से काफी देर तक संवाद भी किया. ऑनलाइन स्टडी (Online Study) के बारे में भी जानकारी हासिल की. उन्होंने बच्चों की अन्य समस्याओं के बारे में भी बातचीत की और उन्हें आवश्यक टिप्स भी दिए. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि बहुत जल्द समय पहले ही तरह सामान्य हो जाएगा आप सभी संयम के साथ जीवन के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन पढ़ाई में रुचि लें और अभिभावकों व अध्यापकों सभी का सहयोग करें.

छात्र-छात्राओं और स्टाफ से वैक्सीन लगवाने की अपील

स्कूल और काॅलेज की प्रियंका व गायत्री एवं शिक्षिका स्मृतिका ने वैक्सीन लगवाने के बाद कहा कि अब वे अपने आप को काफी सुरक्षित महसूस कर रही हैं. उन्होंने कहा कि सभी पात्र विद्यार्थियों को और अध्यापकों को वैक्सीन के लिए आगे आना चाहिए. इससे शिक्षण संस्थानों में एक सुरक्षा का माहौल उत्पन्न होगा.

शिक्षा मंत्री ने जरूरतमंद बच्चों को वितरित किए मोबाइल फोन

इस अवसर पर गोविंद ठाकुर ने हर घर पाठशाला (Har Ghar Pathshala) यानी ऑनलाइन स्टडी के लिए स्कूल के उन 10 बच्चों को मोबाइल फोन वितरित किए जिनके अभिभावक आर्थिक तंगी के कारण बच्चों के लिए मोबाइल नहीं खरीद सकते. इसके अलावा शिक्षा मंत्री ने 1924 से कार्यशील इस पाठशाला भवन और इसके सभी कमरों एवं संकायों का भी दौरा किया. स्कूल के प्रधानाचार्य भीम कटोच ने शिक्षा मंत्री का स्वागत किया. साथ ही ऑनलाइन स्टडी से संबंधित गतिविधियों और भविष्य की तैयारियों के बारे में अवगत करवाया.

शिक्षा मंत्री ने जरूरतमंद बच्चों को वितरित किए मोबाइल फोन.

ये भी पढ़ें:VIDEO: पब्लिक है कि मानती नहीं! मास्क पहनने के लिए कहा तो पुलिस से उलझ पड़े पर्यटक

ये भी पढ़ें:भारत से UAE शिफ्ट हुआ T-20 वर्ल्ड कप अब धर्मशाला में नहीं होगा मैच, फैन्स और कारोबारी निराश

ABOUT THE AUTHOR

...view details