कुल्लू: कोरोना पर काबू पाने के लिए देश के साथ-साथ प्रदेश में टीकाकरण अभियान जारी है. इसी कड़ी में शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education Minister Govind Singh Thakur) ने सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुल्लू से स्कूलों व काॅलेजों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और शिक्षण संस्थान के अन्य कर्मचारियों के लिए दो दिवसीय विशेष टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान जिले के शिक्षण संस्थानों के 18 वर्ष से अधिक आयु के छात्र-छात्राओं को कोरोना की पहली डोज देने करने का लक्ष्य है.
जिले में सभी पात्र व्यक्तियों के टीकाकरण का प्रयास
वैक्सीन कुछ शिक्षण संस्थानों सहित जिले के 78 स्वास्थ्य संस्थानों में लगाई जा रही है. सभी पात्र विद्यार्थियों को नजदीकी केंद्र में वैक्सीन (Corona Vaccination) लगवाने के लिए विशेष अपील की गई है. गोविंद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी पात्र लोगों को वैक्सीन उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है. यही वजह है कि प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. उन्होंने कहा जिले में अभी तक लगभग दो लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है और सभी पात्र व्यक्तियों का टीकाकरण अगले 10 से 15 दिनों में पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है.
वैक्सीन लगवाने के साथ एहतियात बरतना जरूरी
शिक्षा मंत्री (Education Minister) ने कहा कि सभी पात्र विद्यार्थियों और अध्यापकों एवं शिक्षा विभाग के अन्य कर्मचारियों को वैक्सीन जल्द से जल्द लगे, इसके लिए यह अभियान चलाया गया है. आने वाले समय में कुछ वार्षिक परीक्षाएं भी होनी हैं और नए सत्र का भी आरंभ होना है, इसलिए 18 साल से अधिक आयु के सभी बच्चे कोरोना वैक्सीन लगवाकर अपने आप को सुरक्षित महसूस करें. शिक्षण संस्थान में ऐसा माहौल बनना अनिवार्य है. उन्होंने कहा हालांकि कोरोना की दूसरी लहर लगातार थम रही है, लेकिन तीसरी लहर की आशंका के चलते वैक्सीन लगवाने के साथ एहतियात बरतना भी बहुत जरूरी है. विशेष अभियान के इस मौके पर वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के लिए बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को देखकर शिक्षा मंत्री काफी खुश दिखे.
शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों से इन मुद्दों पर किया संवाद