कुल्लूःविश्राम गृह मनाली में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं के साथ मनाली विधानसभा क्षेत्र की विकास और निर्माणाधीन परियोजनाओं की स्थिति पर समीक्षा बैठक की. इस दौरान गोविंद ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा मनाली विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए पिछले 3 सालों के दौरान की गई घोषणाओं में अधिकांश को पूरा कर लिया गया है. बाहंग, गोशाल पुलों का निर्माण और कुल्लू-मनाली बामतट की सड़क के अधिकांश भाग को पक्का कर दिया गया है. गोजरा-खखनाल सड़क की टारिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है जबकि घुड़दौर में टारिंग का कार्य बुधवार से आरंभ हो रहा है.
बामतट पर पुलों का निर्माण पूरा
गोविंद ठाकुर ने कहा कि बामतट पर 3 अन्य पुलों का निर्माण पूरा कर लिया गया है, इनमें सजला नाला, प्रीणी और काईस नाला पुल शामिल हैं. हरिपुर क्षेत्र के पुल का कार्य 95 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है जबकि जगतसुख पुल का काम तेजी से चला है. उन्होंने कहा कि भटग्रा-खड़ियार, बस्तोरी-नथान और लोरन-खलाड़ा सड़कों के दूसरे चरण की जल्द आधारशिला रखी जाएगी. इन सड़कों के लिए धनराशि का प्रावधान कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि विधायक प्राथमिकता की सड़कों में मढ़ी-गधेरनी सड़क की टारिंग का काम चल रहा है जो अगले एक महीने में पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बस्तोरी-नथान सड़क की निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इसी प्रकार नग्गर-ढोबा-कृष्णा मंदिर सड़क के लिए 6.45 करोड़ की डीपीआर और बंदरोल-बथाड़ की डीपीआर स्वीकृति के लिए भेजी गई है.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि रायसन पुल के लिए भूमि पूजन करके जल्द इसका निर्माण आरंभ किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह पुल अनेकों पंचायतों को मुख्य सड़क से जोड़ेगा और बागवानों को अपने उत्पाद मंडी तक पहुंचाने में बड़ी सुविधा मिलेगी. उन्होंने लोक निर्माण विभाग को पनगां-लिगंर सड़क को पक्का करने का कार्य जल्द आरंभ करने के साथ मनालसु नाला-ओल्ड मनाली पुल के निर्माण के लिए नाबार्ड के तहत डीपीआर तैयार करने को कहा गया है. गोविंद ठाकुर ने कहा कि 15 मील वाहन योग्य पुल को विधायक प्राथमिकता में डाला गया है और इसकी डीपीआर तैयार की जा रही है. पल्चान पुल का कार्य तेजी से चला है और जल्द पूरा होगा.
अभियंताओं को सड़क निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के आदेश
इसी प्रकार सोलंग गांव के लिए सड़क की 3 किलोमीटर कटिंग का कार्य कर लिया गया है. उन्होंने अभियंताओं को इस सड़क को जल्द पूरा करने के आदेश दिए गए हैं. सोलंग पुल का कार्य भी जल्द आरंभ करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि सोयल-तांदला सड़क का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है जबकि जगतसुख-बनारा सड़क का काम हाल ही में पूरा किया गया है. इसी प्रकार नग्गर-रूमसु सड़क और धारा-रूंगा सड़क के कार्य को भी पूरा कर लिया गया है. उन्होंने पुलग नाला पर पुल निर्माण की संभावना तलाशने के लिए लोक निर्माण विभाग को कहा गया है.