कुल्लू: जिला मुख्यालय में स्थित ढालपुर देवसदन में शनिवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education Minister Govind Singh Thakur) ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान मंत्री ने जिले में चल रही विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि पर्यटन की दृष्टि से कुल्लू जिले का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाना जाता है. वहीं, जिला में पर्यटन को और बेहतर बनाने व विकसित करने के लिए कार्य करने की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि कुल्लू स्थित ऐतिहासिक कला केंद्र भवन के ऊपर छत लगाने और इसे काष्ठ शैली में सुंदर तथा आकर्षक बनाने के लिए जिला भाषा अधिकारी को आगामी प्रक्रिया अपनाने को कहा गया है. इसके अलावा शहर की सड़कों को दुरुस्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) के अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए है.
शिक्षा मंत्री ने भूतनाथ पुल के मरम्मत कार्य को समय पर पूरा नहीं होने पर नाराजगी जताई. उन्होंने अधिकारियों को मरम्मत के कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराने का निर्देश देते हुए कहा कि समस्या को हल किया जाएगा लेकिन बहानेबाजी किसी भी स्तर पर बर्दाशत नहीं की जाएगी. कोरोना काल में भी विकास कार्य किसी भी तरह से प्रभावित न हो, इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वर्चुअली माध्यम से लोगों से जुड़े रहे और करीब 4 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों के शिलान्यास तथा लोकार्पण किया.
विभिन्न विभागों में पिछले 10 वर्षों से बिना खर्च किए पड़े 15 हजार करोड़ रूपए को निकाला गया तथा कोराना काल में विकास के कार्यों पर व्यय किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिला में विकास के बहुत अच्छे काम हो रहे हैं. कुल्लू में मेडिकल कॉलेज जैसा बड़ा स्वास्थ्य संस्थान नहीं है, इसके लिए जिला प्रशासन को कुल्लू में मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि तलाशने को कहा गया है.