कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना की दूसरी लहर के थमते ही प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना कर्फ्यू में ढील दी गई. धीरे-धीरे प्रदेश में लगाई गई पाबंदियों को हटा दिया गया. कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद प्रदेश में पर्यटकों की आमद भी बढ़ने लगी. पर्यटकों ने पर्यटन नगरी मनाली व शिमला का रूख करना शुरू कर दिया.
वहीं, प्रदेश में लगातार बढ़ती पर्यटकों की संख्या ने सरकार की चिंताए बढ़ा दी है. बाहरी राज्यों से पर्यटक बड़ी संख्या में पहाड़ों का दीदार करने के लिए शिमला, मनाली, कुल्लू और डलहौजी तो पहुंच रहे हैं लेकिन कोरोना नियमों की जम कर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. जिस कारण प्रदेश में थमता कोरोना अब एक बार फिर रफ्तार पकड़ सकता है.
राजधानी शिमला से भी आए दिन पर्यटकों के कोरोना नियमों की उल्लघंना करने की खबरें सामने आ रही हैं. मानो लोग कोरोना को यूं भूल गए हों जैसे की कोरोना कभी आया ही ना हो. आये दिन राजधानी शिमला के रिज मैदान पर पर्यटककों जब भी पुलिस मास्क लगाने के लिए कहती है तो पर्यटक पुलिस के साथ उलझ जाते हैं. रिज मैदान पर पर्यटक बिना मास्क के घूम रहे हैं. वहीं, कोरोना नियमों (Corona Rules) का उल्लंघन करने पर जब पुलिस पर्यटकों का चालान काटने लगती है तो पर्यटक पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करने लगते हैं.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों (Tourists in Himachal Pradesh) की ओर से किया जा रहा हुड़दंग भी इन दिनों सुर्खियों में हैं. पर्यटकों के हुड़दंग मचाने की वजह से प्रदेश का माहौल भी खराब हो रहा है. शांत माने जाने वाले हिमाचल प्रदेश में कुछ हुड़दंगी पर्यटकों की वजह से प्रदेश की शांति भंग हो रही है.