हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू प्रवास पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह, जन समस्याओं का कर रहे समाधान - DOC Title * Education Minister Govind Singh in Kullu

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ने शुक्रवार को मनाली में विभिन्न स्थलों का दौरा किया और लोगों की समस्याएं सुनीं. अपने चार दिवसीय दौरे के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र और कुल्लू में लोगों की शिकायतें सुनने के अलावा वे कई कार्यक्रमों में शिरक्त करेंगे. वे 14 मार्च को शिमला रवाना होंगे.

Education Minister Govind Singh in Kullu
कुल्लू प्रवास पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह

By

Published : Mar 12, 2021, 3:43 PM IST

कुल्लूःहिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ने शुक्रवार को मनाली में विभिन्न स्थलों का दौरा किया और लोगों की समस्याएं सुनीं. उन्होंने मनाली विधानसभा क्षेत्र में निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा विभागों के अधिकारियों के साथ की और उन्हें तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए. गोविंद सिंह ठाकुर 14 मार्च को शिमला रवाना होंगे. अपने चार दिवसीय दौरे के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र और कुल्लू में लोगों की शिकायतें सुनने के अलावा वे कई कार्यक्रमों में शिरक्त करेंगे.

शिक्षा मंत्री का चार दिवसीय कुल्लू प्रवास

शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर 13 मार्च को मनाली के रामबाग में प्रस्तावित इंडोर परिसर के निर्माण को लेकर लोक निर्माण विभाग व स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के साथ परिसर का निरीक्षण करेंगे और इसके नक्शे व प्राक्कलन पर चर्चा करेंगे.

इसी दिन दोपहर 12 बजे वह देव सदन कुल्लू के सभागार में जिला अधिकारियों के साथ अप्रैल माह में स्वर्णिम हिमाचल पर आयोजित की जाने वाली रथ यात्रा के जिला में स्थलों, ठहराव व विभिन्न प्रकार के समारोहों के आयोजन को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा करेंगे.

सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए शुरआत

14 मार्च को दोपहर 12 बजे शिक्षा मंत्री मनाली में सड़क व गलियों की सफाई करने वाली मशीन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे. वह मनाली में परनालियों की सफाई करने वाली मशीन को भी हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद गोविंद सिंह ठाकुर नगर परिषद मनाली के पुस्तकालय का उद्घाटन करेंगे.

ये भी पढ़ेंः सर्वे रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, नशे की गिरफ्त में हिमाचल के चार जिले

ABOUT THE AUTHOR

...view details