कुल्लूःहिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ने शुक्रवार को मनाली में विभिन्न स्थलों का दौरा किया और लोगों की समस्याएं सुनीं. उन्होंने मनाली विधानसभा क्षेत्र में निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा विभागों के अधिकारियों के साथ की और उन्हें तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए. गोविंद सिंह ठाकुर 14 मार्च को शिमला रवाना होंगे. अपने चार दिवसीय दौरे के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र और कुल्लू में लोगों की शिकायतें सुनने के अलावा वे कई कार्यक्रमों में शिरक्त करेंगे.
शिक्षा मंत्री का चार दिवसीय कुल्लू प्रवास
शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर 13 मार्च को मनाली के रामबाग में प्रस्तावित इंडोर परिसर के निर्माण को लेकर लोक निर्माण विभाग व स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के साथ परिसर का निरीक्षण करेंगे और इसके नक्शे व प्राक्कलन पर चर्चा करेंगे.