कुल्लू:शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत शनाग, बुरूआ तथा बशिष्ठ में लोगों के घर द्वार पहुंचकर निशुल्क प्लस ऑक्सीमीटर, मास्क और सेनिटाइजर वितरित किए. इसके साथ ही उन्होंने इन पंचायतों में आशा कार्यकर्ताओं को भी प्रदेश सरकार द्वारा दी गई होम आइसोलेशन किट भी बांटी.
ग्रामीण स्तर पर हो रहा मास्क वितरण
शिक्षा मंत्री ने चैरिटेबल ट्रस्ट ठाकुर कुंज लाल-दामोदर ठाकुर मेमोरियल के माध्यम से प्लस ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर, एन-95 मास्क, सेनिटाइजर और ग्लब्स प्रदान किए. उन्होंने कहा कि कोराना काल में ट्रस्ट के माध्यम से जिला की सभी पंचायतों में महिला मंडलों को हजारों मीटर कपड़ा मास्क बनाने के लिए निशुल्क वितरित किया गया. महिलाओं ने लाखों की संख्या में मास्क बनाकर अपने-अपने गांवों में वितरित किए.