कुल्लू:जिला कुल्लू के एडवेंचर कारोबारियों (Adventure Traders) की समस्या का हल शिमला में आयोजित की जाने वाली बैठक में किया जाएगा. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education Minister Govind Singh Thakur) ने एडवेंचर ऑपरेटर एसोसिएशन के सदस्यों को आश्वासन दिया है कि उनकी सभी समस्याओं को प्रदेश सरकार के समक्ष रखा जाएगा और उच्च स्तरीय बैठक में इसका निवारण भी किया जाएगा.
पर्यटन नगरी मनाली में एडवेंचर ऑपरेटर एसोसिएशन (Adventure Operators Association) के सदस्यों ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के साथ मुलाकात की थी और उनके समक्ष एसोसिएशन को पेश आ रही दिक्कतों को भी रखा था. सदस्यों ने शिक्षा मंत्री से प्रमुख रूप से यह मांग रखी कि जो बाहरी राज्यों की कंपनियां यहां पर साहसिक पर्यटन से संबंधित कारोबार कर रही है. उससे एक ओर तो जिला कुल्लू के धार्मिक स्थलों पर भी छेड़छाड़ हो रही है तो वहीं स्थानीय लोगों को भी कारोबार में नुकसान उठाना पड़ रहा है.
ऐसे में अब एडवेंचर ऑपरेटर स्टेशन के सदस्यों ने शिक्षा मंत्री से मांग रखी है कि बाहरी कंपनियों को अगर यहां पर काम करना है तो उन्हें स्थानीय लोगों को भी अपने साथ रखना होगा. ताकि यहां के धार्मिक स्थलों से भी कोई छेड़छाड़ ना हो पाए.