हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

साहसिक पर्यटन कारोबारियों को मिला शिक्षा मंत्री का आश्वासन, कहा- उच्च स्तरीय बैठक में होगा समस्या का निवारण - Rescue Coordinator Kapil Negi

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education Minister Govind Singh Thakur) ने एडवेंचर ऑपरेटर एसोसिएशन के सदस्यों को आश्वासन दिया है कि उनकी सभी समस्याओं को प्रदेश सरकार के समक्ष रखा जाएगा और उच्च स्तरीय बैठक में इसका निवारण भी किया जाएगा. ताकि पहाड़ में स्थानीय लोगों के कारोबार पर भी इसका कोई विपरीत असर ना हो.

Education Minister assured the Adventure tourism businessmen in kullu
फोटो.

By

Published : Jul 26, 2021, 6:03 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू के एडवेंचर कारोबारियों (Adventure Traders) की समस्या का हल शिमला में आयोजित की जाने वाली बैठक में किया जाएगा. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education Minister Govind Singh Thakur) ने एडवेंचर ऑपरेटर एसोसिएशन के सदस्यों को आश्वासन दिया है कि उनकी सभी समस्याओं को प्रदेश सरकार के समक्ष रखा जाएगा और उच्च स्तरीय बैठक में इसका निवारण भी किया जाएगा.

पर्यटन नगरी मनाली में एडवेंचर ऑपरेटर एसोसिएशन (Adventure Operators Association) के सदस्यों ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के साथ मुलाकात की थी और उनके समक्ष एसोसिएशन को पेश आ रही दिक्कतों को भी रखा था. सदस्यों ने शिक्षा मंत्री से प्रमुख रूप से यह मांग रखी कि जो बाहरी राज्यों की कंपनियां यहां पर साहसिक पर्यटन से संबंधित कारोबार कर रही है. उससे एक ओर तो जिला कुल्लू के धार्मिक स्थलों पर भी छेड़छाड़ हो रही है तो वहीं स्थानीय लोगों को भी कारोबार में नुकसान उठाना पड़ रहा है.

ऐसे में अब एडवेंचर ऑपरेटर स्टेशन के सदस्यों ने शिक्षा मंत्री से मांग रखी है कि बाहरी कंपनियों को अगर यहां पर काम करना है तो उन्हें स्थानीय लोगों को भी अपने साथ रखना होगा. ताकि यहां के धार्मिक स्थलों से भी कोई छेड़छाड़ ना हो पाए.

वीडियो.

एडवेंचर ऑपरेटर एसोसिएशन के रेस्क्यू कोऑर्डिनेटर कपिल नेगी (Rescue Coordinator Kapil Negi) का कहना है कि बाहरी राज्यों की कंपनियां भी यहां पर एडवेंचर टूरिज्म से जुड़ी हुई है. लेकिन उन्हें यहां के धार्मिक स्थलों के बारे में कोई जानकारी नहीं है और वे पहाड़ों पर भी कचरा फैला रहे हैं. ऐसे में सरकार इनके लिए कुछ नियम तय करें और स्थानीय लोगों की भागीदारी भी इसमें सुनिश्चित की जाए

वहीं, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का कहना है कि उन्होंने सभी सदस्यों को आश्वासन दिया है कि उनकी समस्या का हल जल्द ही किया जाएगा और शिमला में एक उच्चस्तरीय बैठक भी आयोजित की जाएगी. ताकि पहाड़ में स्थानीय लोगों के कारोबार पर भी इसका कोई विपरीत असर ना हो. बता दें कि बीते दिनों भी जिला कुल्लू के युवा कांग्रेस ने साहसिक पर्यटन कारोबार बाहरी कंपनियों को सौंपने के मुद्दे को प्रमुखता से रखा था और उन्होंने स्थानीय युवाओं के हक में प्रदर्शन करने तक की बात कही थी.

ये भी पढ़ें :KINNAUR LANDSLIDE: हादसे में मरने से कुछ समय पहले डॉ. दीपा शर्मा ने ट्वीट की थीं ये तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details