कुल्लू: लाहौल-स्पीति जिला के पर्यटन स्थल जिस्पा में लाहौल ईको टूरिज्म सोसायटी द्वारा तीन दिवसीय ईको टूरिज्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ वन व परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने किया. कार्यक्रम में मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया.
इस खास मौके पर मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि लाहौल-स्पीति में साहसिक पर्यटन की बहुत संभावनाएं हैं और स्थानीय युवाओं को साहसिक पर्यटन से जोड़ने के प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि लाहौल-स्पीति को साहसिक खेलों का हब बनाया जाएगा.