हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लाहौल-स्पीति में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, गोविंद सिंह ठाकुर ने ईको टूरिज्म फेस्टिवल का किया उद्घाटन - कलाकार

वन व परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने के पर्यटन स्थल जिस्पा में लाहौल ईको टूरिज्म सोसायटी द्वारा तीन दिवसीय ईको टूरिज्म फेस्टिवल का शुभारम्भ किया. वन मंत्री ने कहा कि लाहौल-स्पीति को साहसिक खेलों का हब बनाया जाएगा.

Eco Tourism

By

Published : Aug 3, 2019, 2:36 PM IST

कुल्लू: लाहौल-स्पीति जिला के पर्यटन स्थल जिस्पा में लाहौल ईको टूरिज्म सोसायटी द्वारा तीन दिवसीय ईको टूरिज्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ वन व परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने किया. कार्यक्रम में मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया.

इस खास मौके पर मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि लाहौल-स्पीति में साहसिक पर्यटन की बहुत संभावनाएं हैं और स्थानीय युवाओं को साहसिक पर्यटन से जोड़ने के प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि लाहौल-स्पीति को साहसिक खेलों का हब बनाया जाएगा.

उन्होंने लाहौल ईको टूरिज्म फेस्टिवल सोसाइटी को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की और बताया कि गुलाबा में 150 बीघा भूमि पर सरकार द्वारा शहीद ईको पार्क का निर्माण किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: प्रदेश में किडनी के मरीजों के लिए अच्छी खबर, IGMC ने दी ये जानकारी

दरअसल इस उत्सव को मनाने का मुख्य उद्देश्य लाहौल-स्पीति में पर्यटन को बढ़ावा देना है जिससे अधिक से अधिक सैलानी लाहौल-स्पीति आएं. इस उत्सव में स्थानीय कलाकारों सहित लेह, लद्दाख व नेपाल के कलाकारों ने भी भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details