कुल्लू: प्रदेश में लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान जरूरतमंदों के लिए आवश्यक सेवाएं मुहैया करवाने को लेकर सरकार और प्रशासन लगातार प्रयासरत हैं. लोगों की सहायता के लिए सरकार ने 1077 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिसपर कॉल कर लोगों अपनी समस्याओं का समाधान मिल रहा है. वहीं, कुल्लू में जिला एवं उपमंडल प्रशासन ने लोगों को तुरंत सहायता पहुंचाने के लिए 1077 के अलावा उपमंडल स्तर पर कई हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं.
एडीएम एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसके पराशर ने बताया कि किसी भी तरह की आपात परिस्थितियों में प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 1077 पर संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा मनाली उपमंडल में 011-61196369 नंबर पर भी कोविड हेल्पलाइन उपलब्ध है. कुल्लू उपमंडल के लिए हेल्पलाइन नंबर 011-61196375 जारी किया गया है. बंजार उपमंडल में कर्फ्यू पास के लिए 98057-50665 और राशन से संबंधित समस्या के लिए खाद्य निरीक्षक डाबे राम के मोबाइल नंबर 82197-83897 पर संपर्क किया जा सकता है.