कुल्लू: सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव को लेकर जिला प्रशासन और देव समाज ने अपने-अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं. वही, लाखों लोगों की परोक्ष भागीदारी वाले दशहरा उत्सव को देखते हुए आईपीएच, लोनिवि और बिजली बोर्ड ने करीब 450 अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है.
उत्सव की तारीख नजदीक आते देख देव समाज के लोगों ने देव रथों को सजाने का कार्य भी आरंभ कर दिया है. देव महाकुंभ में लोगों को किसी तरह की समस्या न आए, ऐसे में बिजली और पानी की उचित व्यवस्था करने का कार्य शुरू हो गया है. दशहरा में 24 घंटे बिजली और पानी की आपूर्ति सुचारु करने के लिए फील्ड़ स्टाफ का अवकाश रद्द कर दिया है.
ये भी पढ़ें: अलकायदा और IS की भारत में यहूदी-इजरायलियों पर हमले की साजिश, सतर्क रहने की जरूरत
बिजली बोर्ड कुल्लू के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि दशहरा पर्व में बिजली को सुचारु रखना एक अहम जिम्मेदारी होती है. ऐसे में बोर्ड ने अपने अधिकारियों से लेकर स्टाफ तक की छुट्टियों को बंद कर दिया है. दशहरा में बिजली की समस्या न आए इसके लिए बाकायदा कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा.