कुल्लू:अटल टनल के अंदर व्यक्ति की पिटाई के मामले की जांच डीएसपी मनाली करेंगे. एसपी कुल्लू ने मामले की जांच को लेकर आदेश जारी किए हैं. दरअसल पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद कुल्लू पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है.
शनिवार शाम का है मामला
शनिवार को बर्फबारी के कारण सैकड़ों वाहन सोलंग नाला से अटल टनल के बीच फंस गए थे. लाहौल की ओर से भी कई वाहन मनाली की तरफ रवाना हुए थे. इस दौरान ओवरटेक करने के आरोप में पुलिस जवानों ने एक कार चालक की पिटाई कर दी. ये पूरा वाक्या किसी ने कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया.
सवालों में कुल्लू पुलिस
सोशल मीडिया पर पहुंचते ही वीडियो वायरल हो गया और लोग कुल्लू पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने लगे. दरअसल इन दिनों हजारों पर्यटक मनाली में मौजूद हैं और ऐसे में इस तरह का वीडियो पुलिस पर सवाल खड़े करता है. दरअसल सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. जिसमें करीब सभी लोग कुल्लू पुलिस को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं.
वीडियो वायरल, जांच के आदेश
वीडियों में पुलिस जवान शख्स की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं. जिसने भी वो वीडियो देखा वो पुलिस की निंदा कर रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद एसपी कुल्लू ने डीएसपी मनाली को जांच के आदेश दे दिए हैं. एसपी कुल्लू ने कहना है कि उन्हें भी इस घटना की जानकारी मिली है और जल्द ही इस मामले की जांच पूरी की जाएगी और दोषियों पर भी कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें:बर्फबारी के चलते अटल टनल यातायात के लिए बंद, बर्फ हटाने में जुटे BRO के जवान
पढ़ें:बर्फबारी के बीच फंसे पर्यटकों से ज्यादा किराया वसूलने का मामला आया सामने, SDM ने की ये अपील