कुल्लू: पतलीकूहल पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर एक बार फिर शिकंजा कसा है. पुलिस ने 1 किलो 22 ग्राम चरस समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 के तहत आरोपी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी.
कुल्लू में नशे के काले कारोबार पर शिकंजा, 1 किलो 22 ग्राम चरस समेत युवक गिरफ्तार - कुल्लू में नशा तस्कर गिरफ्तार
पतलीकूहल पुलिस नशे के काले कारोबार पर एक बार फिर शिकंजा कसा है. पुलिस ने 1 किलो 22 ग्राम चरस समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
चरस समेत युवक गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार पुलिस ने 15 मील सोमबान के पास नाकेबंदी कर रखी थी. शक के आधार पर पुलिस ने एक युवक को नाका पर तलाशी के लिए रोका. तलाशी के दौरान युवक के पास से 1 किलो 22 ग्राम चरस बरामद हुआ. आरोपी की पहचान खेमू ठाकुर(31 वर्ष) निवासी रतोचा, तहसील भुंतर के तौर पर हुई है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है.