कुल्लू:हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में नशा तस्करों पर कुल्लू पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में मणिकर्ण घाटी के जरी में कुल्लू पुलिस की टीम ने 1 किलो 207 ग्राम हशीश ऑयल के साथ नेपाली मूल के तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं, दूसरे मामले में पर्यटन नगरी मनाली में अभी 459 ग्राम चरस के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
459 ग्राम चरस हुई बरामद:कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जरी में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान रायत लिंक सड़क, बराधा में पंच बहादुर (40 वर्ष) निवासी नेपाल हाल किरयेदार गांव पाथला डाकघर ज़री के कब्जा से 1.207 किलोग्राम हशीश ऑयल बरामद किया है. वहीं, अब दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वो कहां से मादक पदार्थ लेकर आए हैं और आगे किसे बेचने के लिए जा रहे थे.